Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निराश होकर लौटे कई मतदाता

हमें फॉलो करें निराश होकर लौटे कई मतदाता
नई दिल्‍ली , बुधवार, 4 दिसंबर 2013 (19:31 IST)
FILE
नई दिल्‍ली। राजधानी में अनेक इलाकों में कुछ लोगों को मतदान केंद्रों से बिना वोट डाले निराश लौटना पड़ा और मतदाता सूची में नाम नदारद होने के कारण मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया।

अपने मतदाता पहचान पत्र और अन्य पहचान पत्र लेकर उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर उमड़े अनेक मतदाताओं को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया।

पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों से मतदाताओं ने इस तरह की शिकायत की। उनका कहना था कि मतदाता सूची में नाम तलाशने के लिए उन्हें एक जगह से दूसरी जगह भटकना पड़ा।

डीटीसी में बस चालक और कृष्णा नगर निवासी लियाकत अली (55) और उनकी पत्नी आमना बेगम (50) मतदान नहीं कर पाने से निराश हैं। वे सुबह पौने नौ बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे और तीन घंटे से अधिक वक्त तक अपने नाम तलाशते रहे लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था। गांधी नगर, कोंडली, पटपड़गंज और त्रिलोकपुरी के निवासियों ने भी इसी तरह की शिकायत की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi