Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोहनचंद्र शर्मा की शहादत पर सियासत बर्दास्त नहीं:भाजपा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहनचंद्र शर्मा की शहादत पर सियासत बर्दास्त नहीं:भाजपा
श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

PR
नई दिल्ली। भाजपा ने 'आप' के उस 'पत्र' पर कड़ा जवाब देते हुए यह स्पष्ट किया है कि वह मोहनचन्द्र शर्मा की शहादत पर किसी भी राजनीति को बर्दास्त नहीं करेगी। भाजपा ने आज आम आदमी पार्टी के उस पत्र को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है, जिसे अरविन्द केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले मटियामहल विधानसभा क्षेत्र में समुदाय विशेष के लिए लिख था।

पत्र पर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पत्र 'समुदाय' विशेष के लिए लिखा गया है, जो आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है। भाजपा ने यह भी कहा है कि 'आप' भ्रष्टाचार दूर करने का बहाना लेकर आम मतदाताओं को बरगला रही है, वहीं वह खुद संवैधानिक नियमों को तोड़कर साम्प्रदायिकता की राजनीति कर रही है।

भाजपा ने आम आदमी पार्टी के सदस्य द्वारा बाटला इन-काउंटर पर केस लड़ने और इसकी एवज में भावनात्मक वोट मांगने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि आम आदमी पार्टी लोगों की भावनाओं से खेकर उन्हें गुमराह कर रही है।

भाजपा ने 'आप' द्वारा जारी किए गए पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि आम आदमी पात्री ने खुद को मुसलमानों का मसीहा साबित करने की कोशिश के तहत कहा है कि आम आदमी पार्टी ही मुस्लिमों का सच्चा साथ दे रही है और निर्दोष युवकों को मारे जाने और उन्हें आतंकी ठहराए जाने का मामला अदालत में लड़ रही है।

भाजपा ने कहा कि अदालत पहले ही इस एनकाउंटर को सही करार दे चुकी है, जिससे शहीद मोहनचंद्र शर्मा पर लगा दाग भी घुल गया है लेकिन 'आप' ने इस पत्र ने माध्यम से न सिर्फ न्यायालय की अवमानना की है, बल्कि न्यायालय की मंशा पर भी सवाल उठाया है।

दिल्ली भाजपा में मीडिया सेल के प्रमुख हरीश खुराना ने कहा कि 'शहीद मोहनचंद्र शर्मा की शहादत पर सवाल उठाना शर्मनाक है। अरविन्द केजरीवाल दिग्विजय सिंह की तरह अनाप-शनाप बयान जारी कर रहे हैं जो गलत है। भाजपा शहीद मोहनचंद्र शर्मा की शहादत पर सियासत नहीं देगी। 'आप' का यह बयान दर्शाता है कि 'आप' कांग्रेस पार्टी के 'बी-टीम' की तरह काम कर रही है।

खुराना ने यह भी कहा कि कहा कि 'आप' की यह घिनौनी रणनीति है, जो खुद को मुसलमानों का रहनुमा साबित करने पर लगे हुए हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने मटियामहल विधानसभा क्षेत्र में 'समुदाय' विशेष के लिए पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भाजपा को साम्प्रदायिक पार्टी करार देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है। इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि बाटला हाउस एनकाउंटर झूठा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi