दिल्ली भाजपा ने रविवार को नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध अपमानजनक प्रचार अभियान की शिकायत करने के बावजूद रोकने में निर्वाचन आयोग की असमर्थता पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके विरूद्ध फैलाई जा रहे झूठी बातों का विरोध करे और आम आदमी पार्टी के गुमराह करने वाले दावों का पर्दाफाश करे।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने रविवार को जारी किए गए एक बयान में कहा कि 30 नव बर को नरेन्द्र मोदी की रैली के पहले अपमानजनक पैम्पलेट बांटे गए थे। इसके पहले भी ऐसा हुआ था और हमने निर्वाचन आयोग को शिकायत की थी। किन्तु यह अभी भी जारी है। मुझे ऐसा दिखता कि इसके संबंध में कोई कार्रवाई की गई है और इससे मुझे बहुत दु:ख हुआ है।
हम इसके विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करने जा रहे हैं और इसकी जांच की भी मांग करते हैं। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए इन पैम्पलेटों पर प्रिंट लाइन नहीं दी गई है। ऐसे प्रयास निंदनीय है और यह विरोधियों की हताशा दिखाते हैं जो अप्रजातांत्रिक तरीके अपना रहे हैं।