Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘आप’ पार्टी को नहीं चाहिए चंदा...

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘आप’ पार्टी को नहीं चाहिए चंदा...
FILE
पिछले कई दिनों से दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' को चंदे में मिले 20 करोड़ सुर्खियों में छाए हैं लेकिन रविवार के दिन आम आदमी पार्टी ने आम लोगों से चंदा लेने से मना कर दिया है।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली चुनाव में जितने रुपयों की जरुरत थी, वह पूरी हो चुकी है इसलिए अब आम आदमी पार्टी किसी भी प्रकार का चंदा नहीं लेगी।

पार्टी को मिल रहे धन पर सवाल उठाए जाने के बीच आम आदमी पार्टी ने कहा कि उसे चंदे के रूप में कुल 20 करोड़ रूपए मिले हैं, जो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए काफी हैं।

इस दौरान केजरीवाल ने और उनकी पार्टी ने व्यापक सहयोग और चंदा देने के लिए सभी एनआरआई लोगों का शुक्रिया अदा किया। पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि जिन लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई देश की व्यवस्था सुधारने के लिए दी है, वह व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली चुनावों के लिए चंदा जुटाने का जो लक्ष्य हमने तय किया था, उसे पूरा कर लिया है। हमें दिल्ली विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए 20 करोड़ रूपए की जरूरत थी। हमने वह लक्ष्य पूरा कर लिया है। हमें दिल्ली चुनावों के लिए और धन की जरूरत नहीं है इसलिए अब हमें चंदा मत भेजिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi