काली स्याही फेंकने वाले से भाजपा ने दूरी बनाई
नई दिल्ली , सोमवार, 18 नवंबर 2013 (23:07 IST)
नई दिल्ली। 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन में बाधा डालने वाले व्यक्ति से भाजपा ने दूरी बनाते हुए कहा है कि वह पार्टी का पहले सदस्य रहा था और अन्ना हजारे आंदोलन में सक्रिय रहा है।भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां एक बयान में कहा, नचिकेता भाजपा का पूर्व सदस्य है और करीब तीन वर्ष पहले हमारे आईटी प्रकोष्ठ में काम करता था। उसके बाद दो वर्षों से वह अन्ना हजारे आंदोलन एवं 'इंडिया अगेन्स्ट करप्शन' में सक्रिय रहा और फिलहाल महाराष्ट्र आईटी प्रकोष्ठ का सदस्य नहीं है। उन्होंने कहा, वह अन्ना हजारे की तहसील का है और भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ चुका है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह के कृत्यों की निंदा करती हैं।केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन में एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत नचिकेता ने उन पर एवं आप के अन्य नेताओं पर काली स्याही फेंकी। (भाषा)