Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली चुनाव, इस तरह चुनाव के तनाव से निबटते हैं उम्मीदवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली चुनाव, इस तरह चुनाव के तनाव से निबटते हैं उम्मीदवार
नई दिल्ली , बुधवार, 27 नवंबर 2013 (15:42 IST)
नई दिल्ली। थोड़ी सी नींद ले कर और जैसे-तैसे कुछ खाकर चुनावी जंग में जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए नेताओं में तनाव होना लाजिमी है। लिहाजा, उन्हें अपने प्रतिद्विंद्वियों की चाल के लिए कोई तोड़ खोजना पड़ता है, तनाव से निबटने के लिए रणनीति बनानी पड़ती है, और दिल्ली की चुनावी जंग में अपनी किस्मत आजमा रहे हर उम्मीदवार अपना अलग नुस्खा आजमा रहा है।

कुछ ने योग और ध्यान से तनाव को दूर भगाया है तो कुछ अपनी मनपसंद किताबें पढ़ रहे हैं। कुछ सुबह की सैर पर जा रहे हैं तो कुछ पुराने हिंदी नग्मों की शरण ले रहे हैं।

मालवीयनगर से चुनाव लड़ रही सामाजिक कल्याण मंत्री किरण वालिया बताती हैं कि हर दिन मैंने 10 से 15 मिनट पढ़ने की कोशिश की है। मैं हर तरह की किताबें पढ़ती हूं जिसमें गल्प, कविताएं और लेख शामिल हैं, लेकिन हाल-फिलहाल मेंने आध्यात्मिक किताबें पढ़ना शुरू किया है।

किरण कहती हैं कि मेरी पसंदीदा किताब 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ योगी' है जिसने मुझे सिखाया कि जिंदगी में सांसारिक मुद्दों के अतिरिक्त भी बहुत कुछ है। अगर किताबों से किरण को आराम मिलता है।

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी किस्मत आजमा रहे पूर्व दिल्ली भाजपा प्रमुख विजयेन्द्र गुप्ता 'जेहन साफ करने' के लिए सुबह की सैर करते हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi