Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली चुनाव : कांग्रेस की अंतिम सूची जारी

श्रवण शुक्ल, दिल्ली से

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली चुनाव : कांग्रेस की अंतिम सूची जारी
, शुक्रवार, 15 नवंबर 2013 (11:40 IST)
FILE
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस तरह कांग्रेस ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिनभर चली उठापटक के बाद गुरुवार देर रात 15 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके अलावा 56 उम्मीदवारों की पहली सूची में एक परिवर्तन भी हुआ हैं, जिसमें हरिनगर से सुरेन्द्र कुमार सेतिया का टिकट काटकर कांग्रेस ने एक दिन पहले पार्टी में शामिल हुए हरशरणसिंह बल्ली को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस की दूसरी सूची में शामिल नाम इस प्रकार हैं...

* तुग़लकाबाद से ओमप्रकाश विधूड़ी
* जनकपुरी से रागिनी नायक
* बुराड़ी से दीपक त्यागी
* त्रिलोकपुरी से हरिनाम सिंह
* करावल नगर से वेगराग सिंह
* रिठाला से इंद्रजीत सिंह
* हरिनगर से हरशरण सिंह बल्ली
* पालम से विनय मिश्रा
* तिलक नगर से अमृता धवन
* संगम विहार से जगप्रवेश कुमार
* द्वारका से तस्वीर सोलंकी
* नजफगढ़ से विजेंद्र दत्त शर्मा
* रोहणी से केके वाधवा
* ग्रेटर कैलाश से वीरेंद्र कसाना
* राजौरी गार्डन से धनवंती चंदीला

कांग्रेस ने सोमवार को 56 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, उसमें एक बदलाव के साथ गुरुवार मध्य रात्रि 15 नामों की सूची जारी की। इस तरह पार्टी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi