दिल्ली चुनाव : वामदल के अलग मुद्दे
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 नवंबर 2013 (11:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में चार दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में यूं तो मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच ही माना जा रहा है, लेकिन वाम दलों समेत कई अन्य पार्टियां भी हैं जो दिल्ली के चुनावों में अपनी उपस्तिथि दर्ज करा रही हैं। वामदलों का कहना है कि वे उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रीत कर रहें हैं जिन्हें अन्य दल नजरअंदाज कर रहे हैं।तीन वाम दल भाकपा, माकपा और फारवर्ड ब्लाक ने मिलकर 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। भाकपा (माले) ने चार सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।भाकपा ने 10 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि माकपा और फारवर्ड ब्लाक ने क्रमश: तीन और दो सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं।दिल्ली में समाजवादी पार्टी ने 27 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि बसपा ने 69 सीटों तथा राकांपा ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। (एजेंसियां)