Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में 41000 शराब की बोतलें जब्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली में 41000 शराब की बोतलें जब्त
नई दिल्ली , बुधवार, 4 दिसंबर 2013 (23:30 IST)
FILE
नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त टीमों ने दिल्ली में 1.64 करोड़ रुपए नकद और शराब की 41000 बोतलें जब्त कीं। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पेड न्यूज यानी पैसे देकर खबर छपवाने के 21 मामले भी दर्ज किए।

आयकर विभाग के चुनाव खर्च निगरानी केंद्र की ओर से संकलित आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त उड़न दस्तों और निगरानी टीमों ने 4.40 लाख रुपए के अन्य सामान (साड़ी, तोहफे) भी जब्त किए हैं। साथ ही पेड न्यूज के कुल 21 मामले दर्ज किए गए हैं।

कुल 210 उड़न दस्ता टीमों, 210 स्थतिक निगरानी टीमों और 18 व्यय पर्यवेक्षकों को चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में तैनात कर रखा था। चुनावों में अवैध धनबल पर लगाम लगाने की खातिर आयोग ने ये कदम उठाए थे।

चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए खर्च के नियम-कायदों के उल्लंघन पर आयकर विभाग एवं अन्य कर अधिकारियों द्वारा 77 मामले दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, चुनावों के दौरान आबकारी विभाग ने 596 जगहों पर छापेमारी की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi