Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रचार सामग्री बाजार भी हुआ गुलजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रचार सामग्री बाजार भी हुआ गुलजार
नई दिल्ली , मंगलवार, 26 नवंबर 2013 (17:20 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, प्रचार सामग्री बाजार भी गरमाता जा रहा है। बड़े नेताओं की रैलियां होने के साथ ही यहां झंडे, बैनर, बिल्ले, टोपियां और स्टीकर जैसी चुनाव प्रचार सामग्री के बाजार में गतिविधियां अपने चरम पर पहुंच गईं हैं।

खास बात यह है कि सोशल मीडिया या न्यू मीडिया का चलन बढ़ने के बावजूद चुनाव प्रचार सामग्री के बाजार में गतिविधियां बढ़ी हैं। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों के खर्चे पर सख्ती के चलते बाजार में वैसी गर्मी नहीं है जैसी कारोबारी उम्मीद कर रहे थे, लेकिन, बड़े नेताओं की एक के बाद एक रैलियां होने से प्रचार सामग्री की मांग बढ़ी है।

कारोबारियों का कहना है कि दिल्ली में चुनाव सामग्री की मांग मुख्य रूप से कांग्रेस और भाजपा की ओर से है, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) तथा अन्य दलों की तरफ से मांग ज्यादा नहीं है। दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 4 दिसंबर को होना है।

ऑल इंडिया इलेक्शन मैटिरियल एंड मैन्यूफैक्चर्स के चेयरमैन गुलशन खुराना ने बातचीत में कहा, शुरू में प्रचार सामग्री की मांग नहीं दिख रही थी, लेकिन जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, बाजार में नेतागण आने लगे हैं।

खुराना कहते हैं कि दिल्ली में हालांकि, कई दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन बड़े आर्डर सिर्फ कांग्रेस व भाजपा से मिल रहे हैं। अन्य दलों की पूछताछ तो काफी हुई है, लेकिन आर्डर बहुत सीमित हैं। कुछेक निर्दलीय अथवा छोटी पार्टियों की ओर से 5 से 10 हजार रुपए तक के आर्डर मिले हैं।

कनफेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव देवराज बवेजा कहते हैं कि कुछ साल पहले तक चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री बाजार भी चुनावी रंग में रंग जाता था, लेकिन चुनाव आयोग की सख्ती के बाद अब स्थिति बदल गई है। चुनाव प्रचार सामग्री कारोबारियों ने चुनावी रैलियों के दौरान मुखौटों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि भीड़भाड़ में इसका दुरुपयोग भी हो सकता है।

एक जनसंपर्क कंपनी के पार्टनर अमित आजाद कहते हैं कि सोशल मीडिया के जरिए पार्टियां युवाओं को आकर्षित करने में लगी हैं और इसमें वह काफी हद तक सफल भी रहीं हैं। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि युवाओं की मतदान में कितनी भागीदारी रहती है।

कारोबारियों के अनुसार थोक बाजार में किसी उम्मीदवार या पार्टी के प्रचार की टोपी 3 से 15 रुपए, झंडा 2 से 10 रुपए, बैनर 25 से 75 रुपए, हैंडबिल 50 पैसे, स्टीकर 50 पैसे से दो रुपए व बैच दो-तीन रुपए तक में उपलब्ध है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi