Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा ने युवाओं के लिए किए लुभावने वादे

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाजपा ने युवाओं के लिए किए लुभावने वादे
नई दिल्ली , बुधवार, 20 नवंबर 2013 (22:31 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली में 15 साल बाद सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही भाजपा ने विधानसभा चुनाव में युवाओं को अपनी तरफ खींचने के मकसद से नए कॉलेज खोलने, नौकरियों के अवसर पैदा करने तथा छात्रवृत्ति को लेकर समग्र योजना का वादा किया है।

पार्टी ने आज युवाओं को केंद्रित करके चुनावी वादे की एक फेहरिस्त सामने रखी। इनमें शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को लेकर कई कदम उठाने के वादे शामिल हैं। युवाओं पर केंद्रित उसकी योजना को 'अटल युवा मिशन' नाम दिया गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉक्टर हर्षवर्धन, प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल और विजय कुमार मल्होत्रा की मौजूदगी में वादों की यह सूची जारी की गई।

हर्षवर्धन ने कहा, सत्ता में आने पर महिला आयोग तथा कुछ दूसरे आयोगों की तर्ज पर दिल्ली में 'अटल युवा आयोग' गठित किया जाएगा। इस आयोग में युवा उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, खिलाड़ी आदि शामिल होंगे। यह आयोग युवाओं की समस्याओं के समाधान के संदर्भ में सरकार से सिफारिश करेगा। सरकार इसकी सिफारिश की बुनियाद पर हर जरूरी कदम उठाएगी।

दिल्ली में बलात्कार तथा महिला सुरक्षा से दूसरे मामलों से निपटने के मकसद से पार्टी ने दिल्ली 'महिला सुरक्षा बल' गठित करने का वादा किया है। भाजपा का कहना है कि इस बल में 25,000 नौजवानों को जोड़ा जाएगा।

हर्षवर्धन ने कहा कि वह आईएएस, आईएफएस की परीक्षाओं की तैयारी के लिए 'दिल्ली अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी' स्थापित की जाएगी। प्रशिक्षण के लिए चयनित छात्रों को 12000 रुपए प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

भाजपा ने 10 अलग-अलग मुद्दों पर दृष्टिकोण पत्र लाने का फैसला किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, यह हमारे घोषणा पत्र से अलग नहीं है। ये बातें हमारे घोषणा पत्र में भी शामिल होंगी। घोषणा पत्र जल्द ही आपके सामने होगा। पहला मुद्दा युवाओं से जुड़ा है क्योंकि 15 साल की कांग्रेस सरकार ने इस वर्ग की पूरी तरह अनदेखी की है।

पार्टी ने दिल्ली में 15 नए कॉलेज और एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय खोलने का भी वादा किया है। हर्षवर्धन ने कहा, पिछले 15 वर्षों के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत कोई नया कॉलेज नहीं खोला गया। पहले की तरह आज भी 54000 सीटें हैं, जबकि हर साल एक लाख से अधिक बच्चे दाखिले के लिए आवेदन करते हैं। सरकार में आने पर हम 15 नए कॉलेज खोलेंगे।

उन्होंने दिल्ली की मौजूदा सरकार पर युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम होने का आरोप लगाते हुए कहा, दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास निगम (डीएसआईडीसी) के तहत सिर्फ शराब की दुकानें खोली गईं। सरकार ने नए कारखाने नहीं लगाए जिससे रोजगार मिल सकता था।

रोजगार एक्सचेंज में करीब 11 लाख लोग पंजीकृत हैं, लेकिन रोजगार के अवसर के न के बराबर हैं। पार्टी ने श्रम कानून में आवश्यक संशोधन का वादा किया है ताकि निजी क्षेत्र के कामगारों के साथ होने वाले शोषण को रोका जा सके।

भाजपा ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए 25000 रुपए वार्षिक की खेल छात्रवृत्ति योजना आरंभ की जाएगी तथा दिल्ली के सभी स्टेडियमों को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi