Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा में घमासान, चैकन ने किया विधूडी का विरोध

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाजपा में घमासान, चैकन ने किया विधूडी का विरोध
FILE
बदरपुर विधानसभा सीट से रामवीर सिंह विधूडी के टिकट के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले भाजपा से टिकट के उम्मीदवार श्रीचन्द्र चैकन ने कहा है कि वह टिकट को लेकर पार्टी के फैसले का स्वागत करेंगे।

बदरपुर से टिकट को लेकर व रामवीर विधुडी को बाहरी बता कर विरोध करने वाले चैकन से स्पष्ट किया है कि पार्टी इस विधानसभा में चाहे किसी भी प्रत्याशी को टिकट दे, वह पार्टी के फैसले का स्वागत करेंगे। हालांकि चन्द चैकन यह भी स्पष्ट किया कि वह रामवीर विधुडी के बाहरी होने का विरोध करते रहेंगे।

चन्द चैकन यह स्पष्ट किया कि रामवीर विधुडी कभी भाजपा के सदस्य नहीं रहे हैं और वह अवसरवाद के चलते पार्टी में शामिल हुए हैं।

इस दौरान चैकन ने साफ शब्दों में कहा कि अगर पार्टी बदरपुर से रामवीर विधुडी को टिकट देती है तो वह भाजपा में सक्रिय तो रहेंगे पर किसी भी स्थिति में क्षेत्र में सहयोग नहीं करेंगे।

पार्टी की अनुशासहीनता संबधी प्रश्न में उन्होंने यह कहा कि पार्टी का कार्रवाई करने से पहले कारण भी पूछना होगा। जिस पर स्थिति स्पष्ट कर देंगे। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने चैकन पर अनुशासहीनता की कार्रवाई पर मौन साधते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि बदरपुर के टिकट के दावेदार चन्द चैकन हाल ही में एनसीपी से भाजपा में शामिल हुए बदरपुर से ही टिकट के दावेदार रामवीर सिंह के खिलाफ भाजपा केन्द्रीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर चुके हैं।

इस प्रदर्शन से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल की भाजपा संगठन में गुटबाजी न होने व पकड़ संबंधी दावे की हवा निकल कई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi