-श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से
नई दिल्ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल आपसी मतभेद को दरकिनार करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। विजय गोयल ने बातचीत में कहा कि उन्हें पार्टी से कोई शिकायत नहीं है, वे पूरी तरह से पार्टी की रणनीतियों पर अमल करने और पार्टी को जिताने के लिए जुटे हुए हैं।उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी तक पिछले तीन दिनों में 12 जिलों के अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की हैं। गोयल ने कहा कि पार्टी हित उनके लिए सर्वोपरि है, इसलिए वे किसी विवाद में पड़े बिना पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं, जिसके लिए वे दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग रणनीतियां बना रहे हैं।चुनावी रणनीति को लेकर गोयल ने बताया कि दीपावली के बाद भाजपा का नया अभियान 'घर-घर चलो बूथ' की ओर शुरू किया जाएगा। जिसमें सभी कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाऐंगे और उन्हें बूथ तक आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।इस दौरान चुनावी घोषणा पत्र के बारे में गोयल ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी डॉ. हर्षवर्धन के ऊपर है और उम्मीद की जा रही है कि दस दिनों के भीतर जारी कर दी जाएगी। इस बार सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल कराएंगे।