Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल की किरकिरी, सभा छोड़कर चले गए लोग...

हमें फॉलो करें राहुल की किरकिरी, सभा छोड़कर चले गए लोग...
नई दिल्ली। साउथ दिल्ली में रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उनकी सभा शुरू होने से पहले ही लोग वहां से चले गए और राहुल ने अपना भाषण मात्र साढ़े छह मिनट में ही समाप्त कर दिया।

FILE

दरअसल, जैसे ही राहुल गांधी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया लोगों ने वहां से जाना शुरू कर दिया। कुछ लोग बीच खड़े भी हो गए। यह सब देखकर राहुल ने मात्र साढ़े छह मिनट में ही अपना भाषण समाप्त कर दिया। श्रोताओं के इस तरह उठकर जाने से राहुल के चेहरे पर नाराजी साफ झलक रही थी। हालांकि उन्होंने अपने नाराजी का किसी से इजहार नहीं किया। लगभग यही हश्र मंगोलपुरी की रैली में भी हुआ था।

प्लीज रुक जाइए, लेकिन.... पढ़ें अगले पेज पर....


webdunia
FILE
लोगों के इस रुख ने दिल्ली में चौथे कार्यकाल की तैयारी कर रहीं मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को भी परेशान कर दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि रुक जाइए 10 मिनट, राहुल गांधी को सुनकर जाइए।

...लेकिन लोगों पर शीला की अपील का कोई असर नहीं हुआ और लोगों का वहां से जाना जारी रहा। इससे पहले शीला ने कहा कि भाजपा सब्जियों के दाम बढ़ा-चढ़ाकर बता रही है।

प्याज के दाम 40 से 50 रुपए किलो के आसपास आ चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए क्या कर रही हैं।

नहीं चलेंगे राहुल गांधी.... पढ़ें अगले पेज पर...


webdunia
FILE
राहुल गांधी की सभाओं से दर्शकों की बेरुखी ने दिल्ली विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार को चिंता में डाल दिया है। पता चला है कि अब प्रत्या‍शी नहीं चाहते कि राहुल समेत कोई भी बड़ा नेता उनके इलाके में सभा करे।

दरअसल, इसके पीछे पार्टी प्रत्याशियों का मानना है कि लोगों की कम संख्या के चलते मोदी और राहुल की रैलियों की तुलना हो सकती है और इसका मतदाता पर गलत असर पड़ सकता है। अत: वे चाहते हैं कि बड़े नेता उनके क्षेत्र में सभाएं न करें।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi