वोट के लिए क्या कर रहे हैं केजरीवाल...
बरेली , मंगलवार, 5 नवंबर 2013 (23:18 IST)
बरेली। आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने बरेली में समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मौलाना तौकीर रजा खान से मुलाकात की। तौकीर पर बरेली में दंगा भड़काने के आरोप लगे थे। बताया जाता है कि भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ जंग छेड़ने वाले केजरीवाल की मौलाना तौकीर से मुलाकात से लोग खुश नहीं हैं। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि वे यहां दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मौलाना साहब को आने के लिए निमंत्रण देने आए हैं। मुलाकात में दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। केजरीवाल ने मौलाना को हिंदुस्तान की बड़ी शख्सियत बताया तो मौलाना ने भी केजरीवाल की तारीफ की। दरअसल इस पूरी कवायद के पीछे सुन्नी मुस्लिम वोट को निशाने पर माना जा रहा है।उल्लेखनीय है कि मार्च, 2010 में बरेली में हुए दंगों को भड़काने के आरोप में तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी हुई थी। तौकीर को जब रिहा किया गया था, उसके बाद दंगे फिर भड़के थे। (एजेंसी)