Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वोटर ने कतार में खड़े राहुल गांधी से की बात

हमें फॉलो करें वोटर ने कतार में खड़े राहुल गांधी से की बात
नई दिल्ली , बुधवार, 4 दिसंबर 2013 (19:22 IST)
FILE
नई दिल्ली। पहली बार वोट डालने वाले 21 वर्षीय एक व्यक्ति का मतदान का अनुभव कुछ अनोखा रहा, क्योंकि कतार में उसकी बातचीत राहुल गांधी से हुई जिस दौरान दोनों ने अपने बीच कुछ अप्रत्याशित संबंध होने पर चर्चा की।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जब ब्रजेश कुमार से उसकी पृष्ठभूमि के बारे में पूछा, तब उसने बताया कि उसका पैतृक निवास उत्तरप्रदेश में अमेठी संसदीय क्षेत्र के भीमनगर गांव में है जबकि उसका मौजूदा आवास यहां दिल्ली में तुगलक लेन पर स्थित राहुल के बंगले के पीछे है। राहुल अमेठी लोकसभा सीट से संसद सदस्य हैं।

कुमार ने कहा, जब उन्होंने मेरे बारे में पूछा तब मुझे अच्छा महसूस हुआ। मेरा नाम क्या है? मैं कहां का रहने वाला हूं? यहां मैं कहां रहता हूं और इस तरह की अन्य चीजें। औरंगजेब लेन पर नगरपालिका सह शिक्षा उच्च माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 88 पर मतदान के लिए दोनों लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

कुमार ने बताया कि वे राहुल गांधी जैसे नेता के आगे खड़े होकर घबराहट महसूस कर रहे थे। सफेद कुर्ता-पायजामा और हॉफ जैकेट पहने राहुल ने करीब 32 मिनट कतार में खड़े रहने के बाद अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राहुल मतदान केंद्र पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंचे। वे 25 लोगों के पीछे कतार में खड़े हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi