शीला ने नहीं किया भविष्य का फैसला...
नई दिल्ली , सोमवार, 9 दिसंबर 2013 (22:48 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री के पद पर 15 वर्षों तक आसीन रहने के बाद सत्ता से बेदखल हुईं शीला दीक्षित अपने भविष्य के बारे में कोई निर्णय नहीं कर पाई हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी हार से उबरने की कोशिश कर रही हैं और ऐसे में उन्होंने किसी भी चीज के लिए अपना मन नहीं बनाया है।उन्होंने कहा, मैं न तो खुद से और न ही किसी और से कोई वादा नहीं कर रही हूं। देखते हैं, आगे क्या होता है। कांग्रेस की 75 वर्षीय वरिष्ठ नेता से जब पूछा गया कि क्या वे दिल्ली की राजनीति में ही अपनी भूमिका देखती हैं, या फिर केंद्र की राजनीति की ओर रख करेंगी, तो उन्होंने कहा, नहीं, मैं घर पर बैठूंगी और चीजों को समेटना शुरू करूंगी। उन्होंने कहा, दिल्ली में कुछ करने का फिलहाल कोई मौका नहीं है। यहां करने के लिए कुछ नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं, तो इस पर दीक्षित का जवाब था कि वे चुनाव लड़ने के लेकर फिलहाल कुछ खास उत्सुक नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैंने किसी भी चीज के लिए मन नहीं बनाया हैं। (भाषा)