Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर्षवर्धन स्वीकार लेकिन 'कीमत' चाहिए

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Advertiesment
हमें फॉलो करें हर्षवर्धन स्वीकार लेकिन 'कीमत' चाहिए
, शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013 (10:58 IST)
FILE
दिल्ली भाजपा के दिग्गजों ने हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के एवज में 'कीमत' की मांग की है।

अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि पार्टी ने 'संघ' की पसंद के तौर पर हर्षवर्धन को सबसे आगे करने के साथ ही दिग्गजों द्वारा मांगी गई कीमत भी देने की हामी भर ली है। इस अनोखी कीमत के तहत किसी ने अपने पुत्र के लिए तो किसी ने अपनी पत्नी के लिए राजनीतिक 'कीमत' यानी उनके लिए विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने की शर्त रखी है।

विश्वस्त सूत्र ने जानकारी दी है कि हर्षवर्धन की बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषणा के एवज में भाजपा के रूठे दिग्गजों ने अपने परिवार के लिए टिकट की मांग की है। विधानसभा में नेता विपक्ष वीके मल्होत्रा ने हर्षवर्धन के नाम की घोषणा के एवज में अपनी सीट ग्रेटर कैलाश से अपने पु़त्र के लिए टिकट मांगा है, तो प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने अपनी पत्नी के टिकट की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार भाजपा संसदीय बोर्ड भी दिग्गजों की इन मांगों को स्वीकार चुका है। पार्टी के अंदर लगभग हर बात तक अपनी पहुंच रखने वाले वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि प्रदेश भाजपा मौजूदा चुनाव में आपसी गुटबाजी से बचने और दिग्गजों की चुनाव में सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

इसके अलावा पार्टी ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए न सिर्फ इनकी मांगो को माना है, बल्कि टिकट वितरण में भी वरिष्ठों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi