Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi violence: जिंदा या मुर्दा… पता नहीं, लेकिन अपनों की तलाश जारी है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi violence: जिंदा या मुर्दा… पता नहीं, लेकिन अपनों की तलाश जारी है
, शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (23:19 IST)
दिल्‍ली में नफरत की तीन दिन की आग के बाद आम इंसानों का दुख थमने का नाम नहीं ले रहा है।

दंगे के जिम्‍मेदार और मासूमों के कातिल फरार हो चुके हैं, लेकिन जिन परिवारों के सदस्‍य गायब हैं, उनके लिए इंतजार खत्‍म नहीं हो रहा है। अपने घरों से गायब हुए लोगों के लिए के लिए वे दिल्‍ली के मुर्दाघरों के चक्‍कर लगा रहे हैं। परिजन इन मुर्दाघरों के इतने चक्‍कर लगा चुके हैं और इतना थक गए हैं कि वे चाहते हैं कि भले अपनों की लाश ही सही, लेकिन बस मिल जाए ताकि तसल्‍ली हो जाए कि अब उनका अपना दुनिया में नहीं रहा।

भले नाले में मिले, बेटा मिल जाए
बेटे की तलाश कर रहे 52 साल के अफरोज का कहना है कि वह अपने परिवार के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं। वे कहते हैं मेरे बेटे की लाश भले नाले में ही मिले, कम से कम मिल जाए तो मुझे यह तो पता चल जाएगा की वह हमें छोड़कर जा चुका है।

वे कहते हैं, मेरी बहू और पोती जब उसके बारे में पूछती हैं तो मेरे पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं होता है।

उल्‍लेखनीय है कि दंगों के दौरान लापता हुए गुप्तचर ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा का क्षत-विक्षत शव भी चांदबाग के नाले में पड़ा मिला था। अंकित की हत्‍या और दिल्‍ली दंगों के लिए जिम्‍मेदार माना जा रहा ताहिर हुसैन फरार है।

मदीना को बेटे की तलाश
48 साल की मदीना मंगलवार से लापता अपने बेटे को ढूंढ़ रही हैं। थक-हारकर वह जीटीबी अस्पताल के मुर्दाघर में अपने बेटे का शव ढूंढ़ने पहुंचीं। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि मैं कई पुलिस थानों में जा चुकी हूं। उसका कोई पता नहीं चल रहा है। मुझे यह भी नहीं पता कि वह जिंदा भी है या नहीं। अगर वह मरे हुए लोगों में भी हुआ तो कम से कम मैं कोशिश करना छोड़ दूंगी। नहीं तो मुझे हमेशा उम्मीद रहेगी कि वह एक न एक दिन लौट आएगा।

बिजनौर के मोहम्मद कादिर भी अपने 18 वर्षीय भाई आफताब की तलाश में बुधवार से जीटीबी अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं।

यह बहुत डरावना है
उन्होंने कहा कि वह उस दिन अपने दोस्तों से मिलने गया था। उसके दोस्तों ने मुझे बताया कि उन पर एक भीड़ ने हमला किया था। बाकी सब भाग गए। उसे बुरी तरह से पीटा गया। कोई नहीं जानता कि उसके साथ क्या हुआ और वह कहां गया। मैंने कई बार पुलिस से संपर्क किया है, लेकिन उन्होंने मुझे हिंसा और आगजनी वाले इलाकों के पुलिस थानों में जाने को कहा। मैंने कोशिश की, लेकिन यह बहुत डरावना है।

शव के रूप में मिला मोनिस
22 साल के मोनिस की खोज भी शुक्रवार को जीटीबी अस्पताल के मुर्दाघर में समाप्त हुई। परिवार को अंदर बुलाए जाने के साथ ही मोनिस की मां मुर्दाघर के बाहर बदहवास होकर रोने लगी। परिजनों ने उसके शव की पहचान की। वह 25 फरवरी से लापता था।

लेकिन मोहम्मद फिरोज (35) के परिवार की खोज जीटीबी अस्पताल में खत्म नहीं हुई। फिरोज की पत्नी शबाना ने बताया कि काम से लौटते समय उनके पति को पीटा गया था।

उन्होंने कहा कि हमले में शायद उनका फोन टूट गया था। उन्हें एक मुस्लिम परिवार ने बचाकर पनाह दी। उन्होंने 24 फरवरी को मुझे और अपने भतीजे को फोन कर बुलाया। उसके बाद हमारा कोई संपर्क नहीं हो पाया।

फिरोज के साथ अपनी अंतिम बातचीत को याद करते हुए शबाना ने कहा कि उन्होंने कहा कि उन्हें पीटा गया है और वह ज्यादा बात नहीं कर सकते क्योंकि फोन की बैटरी खत्म होने वाली है। दंगाइयों ने बिजली के तार क्षतिग्रस्त कर दिए थे, इसलिए वहां बिजली नहीं थी।

उन्होंने कहा कि यह शायद हमारी आखिरी बातचीत थी। पता नहीं कब हम फिर से बात करेंगे।

शबाना को बाद में पता चला कि जिस घर ने फिरोज को पनाह दी थी, उसे जला दिया गया।

उन्होंने रुंधे गले से कहा कि हमें नहीं पता कि अब वो कहां हैं।

परिवार के एक सदस्य ने कहा कि शायद फिरोज जिंदा हो। लेकिन उसने कहा था कि वह बुरी तरह से घायल है। वह बहुत कमजोर है, साथ ही उसे तपेदिक भी है। हम उसकी तलाश के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल भी जाएंगे।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 42 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लेकिन लापता लोगों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है।

उग्र भीड़ ने मकानों, दुकानों, वाहनों, एक पेट्रोल पंप को फूंक दिया और स्थानीय लोगों तथा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। दंगों में जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा और यमुना विहार के इलाके गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र : 23 साल की महिला ने 35 मिनट में दिया 6 बच्चों को जन्म