Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धन एवं सौभाग्य दिलाएंगे पीतल के बर्तन, पढ़ें 6 टिप्स

हमें फॉलो करें धन एवं सौभाग्य दिलाएंगे पीतल के बर्तन, पढ़ें 6  टिप्स

WD

धन और सौभाग्य की कामना किसे नहीं होती। दुख और दरिद्रता से हर कोई पीछे छुड़ाना चाहता है। पीतल के बर्तन के य‍ह 6 उपाय, आपको देंगे सुख, सौभाग्य और सफलता। अवश्य पढ़ें यह महत्वपूर्ण जानकारी...


1.भाग्य अगर साथ नहीं दे रहा हो, तो भाग्योदय हेतु पीतल की कटोरी में चना दाल भिगोकर रातभर सिरहाने रखें व सुबह चना दाल पर गुड़ रखकर गाय को खिलाएं। इससे आपके भाग्योदय की बाधाएं समाप्त होंगी।
2. धन प्राप्ति के सभी उपाय करने के बाद भी फायदा नहीं हो पा रहा हो, तो अटूट धन प्राप्ति हेतु पूर्णिमा के दिन भगवान श्रीकृष्ण पर शुद्ध घी से भरा पीतल का कलश चढ़ाकर निर्धन विप्र को दान करें।
3. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो लक्ष्मी की प्राप्ति हेतु वैभवलक्ष्मी का पूजन कर पीतल के दीये में शुद्ध घी का दीपक जलाएं। मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आर्थ‍िक लाभ होगा।

4. अगर आपको कोई कार्य अच्छा नहीं हो पा रहा और दुर्भाग्य की छाया नहीं हट रही, तो दुर्भाग्य से मुक्ति पाने हेतु पीतल की कटोरी में दही भरकर कटोरी समेत पीपल के नीचे रखें।
webdunia

5. मां लक्ष्मी सौभाग्य देती हैं, लेकिन इसकी प्राप्ति हेतु भगवान विष्णु के पूजन का भी बेहद महत्व है। सौभाग्य प्राप्ति हेतु पीतल के कलश में चना दाल भरकर विष्णु मंदिर में चढ़ाएं। 
6. अगर दुख और रिद्रता से बमुक्ति पाना चाहते हैं तो एक बात का विशेष ध्यान रखें। घर में पीतल के बर्तन में कभी भी खट्टे पदार्थ कभी भी न रखें और ना ही पीतल के बर्तन में इनका सेवन करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रवि पुष्य नक्षत्र में बन रहे हैं अत्यंत शुभ राजयोग, पढ़ें कब खरीदें सामान