Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिवाली स्पेशल : खुशबूदार कैंडल्स सजाएं, घर महकाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिवाली स्पेशल : खुशबूदार कैंडल्स सजाएं, घर महकाएं
दीपावली यूं तो दीपों का पर्व है, और दीयों के बिना तो दिवाली मनाए जाने का सवाल ही नहीं उठता। लेकिन अब कुछ नए विकल्प भी मौजूद हैं, जिन्हें आप खुशी के साथ अपनाना चाहेंगे। खुशबूदार रंबिरंगी कैंडल्स भी इन्हीं में से एक हैं।


रोशनी के इस पर्व को खास तरीके से मनाने और यादगार बनाने के लिए लोग कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। यही वजह है कि अन्य चीजों के साथ ही घर को रोशन करने के लिए महंगी और खुशबूदार कैंडल्स की मांग भी बढ़ने लगी है। 
 
हालांकि बीते कुछ सालों से हम पारंपरिक कैंडल्स से घरों को सजाते आए हैं, लेकिन बाजार में होने वाले नित नए प्रयोगों ने आज हमें कई विकल्प उपलब्ध करवा दिए हैं। अब साधारण सी दिखने वाली रेग्युलर कलर्स कैंडल्स की बजाए बाजार में ऐसी कैंडल्स आ गईं हैं जो घर को रोशन तो करेंगी ही, कोने-कोने में खुशबू भी बिखरेंगी।इन कैंडल्स को घर में तो सजा ही सकते हैं, साथ ही खुबसूरत पॉट में फूलों की पुखुड़ियों के साथ पानी में तैराते हुए, स्वागत द्वार भी सजा सकते हैं। 
 
दीपावली के इस फेस्टिवल सीजन में बाजार ऐसे आइटम्स से पटा पड़ा है। बाजार पर नजर डालें तो फ्लोटिंग कैंडल, जेल, डिप, चंक्स, फ्रेगरेंस से भरपूर कैंडल, फ्लेवर वाली कैंडल्स की काफी डिमांड है। किनारियों से सजी-संवरी कैंडल्स पिलर, वोटिव्स और फ्लोटर्स आदि शेप में 100 रुपए से लेकर 1000  रुपए तक में मिल रही है। इसमें कुछ ऐसे भी कैंडल्स हैं जो लगभग 80 घंटे तक जलती हैं। वैसे मध्यमवर्ग के लिए 200 रुपए की रेंज तक अच्छी कैंडल्स बाजार में उपलब्ध हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धनतेरस पर यमराज भी देते हैं आशीष, पढ़ें 3 सरल उपाय