धन की कमी से जुझ रहे हैं तो अब तक आपने अपनी दिनचर्या पर ध्यान नहीं दिया होगा। आइए इस दिवाली से आरंभ करें कुछ नए संकल्प, नई आदतें, नए काम.... और फिर देखें जीवन में कैसे नहीं आता आपके पास धन....?
1. दिवाली पर सबसे पहले सुबह उठ कर अपनी हथेलियोंं के दर्शन करें और मन ही मन मां लक्ष्मी की कृपा मांगें। कराग्रे वस्ते लक्ष्मी, कर मध्ये सरस्वती, कर मूले तू गोविंदम् प्रभाते कर दर्शनम... दिवाली पर इस मंत्र को याद करें और बाद में प्रतिदिन सबसे पहले इसी का उच्चारण करें और साथ में हथेलियों के दर्शन करें।
2. दिवाली के दिन सबसे पहले केसर का धागा मुंह में डालें। इससे ऐश्वर्य आता है। फिर प्रतिदिन जब भी घर से निकलें इस नियम को बना रहने दें। किसी भी विशेष कार्य पर या ऑफिस जाते समय एक धागा केसर का मुंह में रखकर घर से निकलें। ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती हैं।
3. यदि घर के आस-पास लक्ष्मी मंदिर या अन्नपूर्णा मंदिर हो तो वहां से थोड़े से अक्षत घर लाकर लाल वस्त्र में लपेट कर घर में ही धन रखने के स्थान में रखें। दिवाली के दिन तो ऐसा करें ही पर बाद में प्रति शुक्रवार ऐसा करने का प्रयास करें। धन की बरकत बढ़ेगी।
4. दिवाली की शाम तमाम मिष्ठान्न के साथ मूंग की दाल भी खाएं और दान करें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। उसके बाद प्रति बुधवार अगर ऐसा करते हैं तो किस्मत चमकती है और ग्रहों की शुभता में वृद्धि होती है।
5. दिवाली के दिन अपने कार्यस्थल के किसी व्यक्ति को भोजन कराएं, उपहार दें या मिठाई दें। बाद में महीने के किसी भी एक दिन उसे भरपेट भोजन अवश्य कराएं। विशेष तौर पर शनिवार को भोजन करवाने से आपको धन लाभ मिलेगा।
6. दिवाली के दिन एक खड़ी हल्दी की गांठ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करा कर अपने कार्यक्षेत्र या वर्क टेबल पर पीले कपड़े में बांधकर रखें। कार्यालय में स्थिति मनोनुरूप होगी। तेजी से तरक्की होगी। शत्रु परास्त होंगे। बाद में प्रतिदिन अपनी टेबल पर काम शुरू करने से पहले उसका स्मरण करें।
7. दिवाली के दिन ऋण मोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होता है। दिवाली पर आप तीन पाठ करें बाद में प्रति मंगलवार 1 पाठ करने से कैसा भी ऋण हो उतर जाता है।
8. दीपावली पर घर में देसी घी का दीपक जलाना और पूजा के स्थान पर थोड़ा-सा देसी घी खुले पात्र में रखना मां लक्ष्मी को आकर्षित करता है। बाद में प्रति शुक्रवार घी का दीपक लगाएं।