कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी कहते हैं। इस दिन को छोटी दिवाली, रूप चौदस और काली चौदस भी कहा जाता है। आओ जानते हैं कि इस दिन क्या करना चाहिए।
1.इस दिन रूप चौदस रहती है अत: इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर शरीर पर चंदन का लेप लगाकर सूख जाने के बाद तिल एवं तेल से स्नान किया जाता है। स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्ध्य दिया जाता है।
2.इस दिन को नरक चतुर्दशी रहती रहती है अत: भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। उनकी पूजा से सभी तरह का संताप मिट जाता है।
3.इसी दिन यम की पूजा करने के बाद शाम को दहलीज पर उनके निमित्त दीप जलाएं जाते हैं जिससे अकाल मृत्यु नहीं होती है।
4.इस दिन हनुमान जयंती भी रहती है अत: हनुमान पूजा करने से सभी तरह का संकट टल जाता है और निर्भिकता का जन्म होता है।
5. इस दिन को शिव चतुर्दशी भी रहती है अत: दिन में भगवान शिव को पंचामृत अर्पित किया जाता है। साथ में माता पार्वती की पूजा भी की जाती है।
6.इस दिन काली चौदस भी रहती है अत: इस दिन कालिका माता की विशेष पूजा करने से सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है और हर तरह का संताप मिट जाता है।