ऑनलाइन लक्ष्मी-पूजन करें
दीपावली का पर्व रोशनी और खुशहाली का प्रतीक है। यह अवसर होता है, अपने इष्ट से मनोवांछित फल पाने का। दीपावली पर भक्त मां लक्ष्मी की आराधना कर मनोवांछित फल पा सकते हैं। अब वेबदुनिया पर आप न केवल मां लक्ष्मी के दर्शन, बल्कि विधिपूर्वक पूजन भी कर पाएंगे। वेबदुनिया पर आप ऑनलाइन लक्ष्मीजी के दर्शन और पूजन कर सकते हैं। लक्ष्मी-पूजन के लिए यहां पर क्लिक करें।लक्ष्मी पूजन करने हेतु निम्न निर्देशों का पालन करें। * पुष्प अर्पण करने हेतु 'पुष्प' पर क्लिक करें। * फल तथा अन्य सामग्री चढ़ाने के लिए उस पर क्लिक कर के पास माउस की सहायता से लक्ष्मीजी के पास ले जाएं। * घंटी बजाने के लिए 'घंटी' पर क्लिक करें। * दीपक से आरती करने के लिए 'दीपक' पर क्लिक कर के पास माउस की सहायता से लक्ष्मीजी के पास ले जाएं। आतिशबाजी : दीयों की जगमगाती रोशनी के बीच आतिशबाजियों का अपना अलग ही मजा होता है। आपने अब तक इन आतिशबाजियों का खूब लुत्फ उठाया होगा, लेकिन यह मजा आप ऑनलाइन भी उठा सकते हैं। इस दीपावली पर वेबदुनिया अपने यूजर्स को ऑनलाइन आतिशबाजियों का लुत्फ उठाने का मौका दे रहा है। रॉकेट छोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। अनार फोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। बम फोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।