Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रेस्ट कैंसर का शिकार क्यों हो रही हैं कम उम्र में महिलाएं

जानिए कैसे लाइफस्टाइल के ज़रिए ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है

हमें फॉलो करें breast pain

WD Feature Desk

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके मामले दुनियाभर हर साल तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कैंसर के साथ एक बड़ी समस्या ये है कि इसके केस आखिरी स्टेज में सामने आते हैं। ऐसे में मरीज की जान बचाना डॉक्टरों के लिए चुनौती बन जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान को तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

कैंसर के मामले में यह बात भी सच है कि आज भी लोगों को इसके लक्षणों की जानकारी नहीं होती है। कई मामलों में पहचान के बाद भी इलाज में देरी हो जाती है। पैसों की कमी या अच्छी मेडिकल सुविधा न होने के कारण ऐसा होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, भारत में हर साल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। पुरुषों में लंग्स और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के केस ज्यादा आ रहे हैं। आइए आज हम ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात करते हैं। ALSO READ: कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को करवाना चाहिए Pap Smear Test

कम उम्र की महिलाएं क्यों हो रहीं शिकार
बीते एक दशक में भारत में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। खराब खानपान, बिगड़ा हुआ लाइफस्टाइल , स्लीप पैटर्न बिगड़ना, देरी से शादी करना और शरीर पर बढ़ता मोटापा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ने का बड़ा कारण है।

खानपान की बात करें तो लड़कियों में फास्ट फूड का चलन बढ़ा है। लड़कियों में भी स्मोकिंग और शराब के सेवन की आदत बढ़ रही है। सोशल मीडिया के दौर में सोने और जागने का समय भी ठीक नहीं है। यह सभी फैक्टर कम उम्र में ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण बन रहे है।

किन महिलाओं को है ज्यादा खतरा

वैसे ब्रेस्ट कैंसर का कारण अनुवांशिकता भी हो सकती है। यह कैंसर एक से दूसरी पीढ़ी में भी जा सकता है। बीआरसीए1 या बीआसीए2 जीन के कारण ऐसा होता है। जिन महिलाओं में यह कैंसर होता है उनसे दूसरी पीढ़ी में भी जाने का रिस्क होता है। ऐसे में अगर किसी महिला के परिवार में ब्रेस्ट कैंसर की हिस्ट्री रही है तो उनको अपनी सभी जांच करानी चाहिए। एक्स-रेअल्ट्रासाउंड और मैमोग्राम से इस कैंसर की पहचान की जाती है। अगर इनमें कैंसर का संदेह लगता है तो फिर बायोप्सी भी की जा सकती है।

हार्मोन का बैंलेस बिगड़ने से भी हो सकता है कैंसर का खतरा
अगर किसी महिला के शरीर में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोनहार्मोन का बैलेंस बिगड़ जाता है तो भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा रहता है।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को न करें नजरअंदाज
  • ब्रेस्ट में गांठ
  • ब्रेस्ट पर लालिमा
  • ब्रेस्ट में दर्द
  • निप्पल से डिस्चार्ज
  • ब्रेस्ट की स्किन में बदलाव
 
कैसे करें बचाव
  • 30 की उम्र के बाद नियमित कैंसर स्क्रीनिंग कराएं
  • खानपान का ध्यान रखें
  • रोज एक्सरसाइज करें
  • शराब का और सिगरेट का सेवन न करें
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किन फूड्स खाने से बढ़ जाता है कैंसर का खतरा? बढ़ जाती है शरीर में कैंसर के रिस्क