Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किन लोगों को जल्दी लगती है लू, जानें 5 काम की बातें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें heat stroke Attack
'लू लगना' गर्मी के मौसम की बीमारी है। अत: गर्मी के मौसम में लू लगने का खतरा होता है और इससे बचने के लिए हम कई तरीके भी अपनाते हैं। लेकिन सभी को लू नहीं लगती, यह सच है। तो फिर जानिए किन लोगों को लगती है लू- 
 
* गर्मी के मौसम में बेहद कमजोर, बुजुर्ग और मोटे लोगों को लू लगने का खतरा अधिक होता है। 
 
* ऐसे व्यक्ति को लू लगने का खतरा अधिक होता है जो मौसम के अनुसार खुद को ढाल नहीं पाता। गर्मियां आते ही तेज एसी में बैठता है। ऐसे व्यक्तियों का शरीर इतना कच्चा हो जाता है कि वे स्वाभाविक तापमान के साथ तालमेल नहीं बैठा पा‍ते। 
 
* दूसरी तरफ जब एसी की ठंडक से तत्काल वह 42 या 44 डिग्री में आते हैं तो शरीर को घुटन होती है और लू को अवसर मिल जाता है अटैक करने का। 
 
* लू उन लोगों को भी अधिक लगती है जिन्हें अक्सर त्वचा के रोग होते हैं और जो मधुमेह जैसे रोग से पीड़ित हैं। 
 
* शराब पीने वाले भी लू की चपेट में जल्दी आते हैं। क्योंकि शराब लिवर के साथ-साथ ह्रदय को भी जलाती है। जब तापमान बढ़ता है तो शराबी अपनी कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण मुकाबला नहीं कर पाता और बीमार हो जाता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेहत के लिए बेहद लाभदायक है नींबू पानी, अवश्य ट्राय करें...