Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Diwali ki safai: दिवाली की सफाई से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diwali ki safai: दिवाली की सफाई से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स
Diwali Cleaning Tips: दिवाली की सफाई करना तब ज्यादा परेशान करने वाला होता है जबकि आपका घर बड़ा हो या घर में सामान बहुत हो। यदि आप घर की सफाई खुद ही करते हैं तो ऐसे में सफाई करने के लिए आप आजमा सकते हैं ऐसी टिप्स जिससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी और थकान भी महसूस नहीं होगी।
 
- सबसे पहले पहले दिन आप अपने घर के अटाले, घर में टूटे हुए बर्तन, क्रॉकरी, पुराने जूते, अनुपयोगी कपड़े आदि को एक जगह एकत्रित करके उसे घर के बाहर कर दें और सभी उपयोगी सामान को व्यवस्थीत कर दें।
 
- दूसरे दिन आप धूल और जाले को हटाने का कार्य करें। इसके लिए इसके बाद आप बालों और चेहरे को धूल से बचाने के लिए क्रीम, तेल या मास्क लगाएं।
 
हाथों में ग्लब्स पहनें और आंखों को बचाने के लिए चश्‍मा पहनें। आप चाहें तो धूल को सोखने के लिए एयर मशीन को उपयोग कर सकते हैं।
 
- तीसरे दिन आप घर के घर के पर्दे, कुशन, कारपेट आदि हटाकर किचन, टॉयलेट, वॉशरूम, खिड़की, दरवाजे, फर्श आदि को अच्‍छे से धोएं। इसके लिए ब्रश, रोलर मोप, स्पिनिंग क्लिनिंग मोप, स्पॉन्ज, बेकिंग पाउडर, सिरका जैसी चीजें का उपयोग करें।
 
- चौथे दि आप चाहें तो जरूरी जगहों पर पेंट करके सजावट कर सकते हैं। जैसे खिड़की, दरवाजे, गैलरी, रेलिंग आदि जगहों पर पेंट करके उन्हें सजा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Diwali Outfit Ideas 2023: दिवाली के लिए 5 स्पेशल आउटफिट आइडिया