Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Diwali Door Decoration Ideas: इस दिवाली घर के दरवाजे को ऐसे सजाएं

हमें फॉलो करें Diwali Door Decoration Ideas: इस दिवाली घर के दरवाजे को ऐसे सजाएं
diwali main door decoration
दीयों का त्यौहार यानी दिवाली का पर्व नज़दीक आ गया है। दिवाली के सीजन में भारतीय घरों को सुंदर रंगों और डेकोरेशन से सजाया जाता है। इस सीजन में घर को नया लुक दिया जाता है। घरों को आप अंदर से कितना भी सजा लें लेकिन बाहर से आपके घर को ज्यादा देखा जाता है।

ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने घर के दरवाज़े को बेहद शानदार तरीके से सजाएं ताकि मेहमान भी आपके घर में प्रवेश करते समय प्रसन्न हो जाएं। इस दिवाली हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन और सिंपल आईडिया। इन आईडिया की मदद से आप घर की चीज़ों से कम बजट में अपने घर को सजा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन diwali main door decoration ideas के बारे में.....
webdunia

1. पर्दों से सजाएं दरवाज़ा
दरवाज़ा के लिए पर्दा बहुत महत्वपूर्ण होता है। साथ ही सुंदर और वाइब्रेंट कलर के पर्दे आपके घर में रौनक डाल देते हैं। पर्दों का सही कलर और सही तरह के पर्दों से आपका घर बहुत शानदार और सुकून भरा लगता है। ऐसे में आप अपने दरवाज़े को भी इस तरह सजा सकते हैं। आप इस तरह के दुपट्टे या स्कार्फ की मदद से यह दरवाज़ा सजाएं। पर्दे के साथ आप माला या लाइट का इस्तेमाल करें जिससे यह डेकोरेशन बेहद खास लगेगी।
webdunia

2. लाइट से करें दरवाज़े की सजावट
आप लाइट की मदद से भी दरवाज़े की सजावट कर सकते हैं। आप डबल टेप की मदद से अपने दरवाज़े के किनारे पर लाइट लगा सकते हैं। यह डेकोरेशन बेहद खास लगेगी। साथ ही दिन में अपने दरवाज़े को खुबसूरत बनाने के लिए आप इस तरह के पेपर हैंगिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। फूलों की मदद से भी आप अपने दरवाज़े को खास बना सकते हैं।
webdunia

3. पेपर क्राफ्ट से सजाएं दरवाज़ा
आप पेपर क्राफ्ट की मदद से इस तरह अपना दरवाज़ा सजा सकते हैं। आप पेपर की मदद से यह क्राफ्ट बना सकते हैं। साथ ही आपको बाज़ार में इस तरह के लैंप और डेकोरेशन सामान आसानी से मिल जाएंगे। बेहतर होगा कि आप इस तरह की डेकोरेशन थोक बाज़ार या अपने शहर के सस्ते बाज़ार से खरीदें। इस डेकोरेशन के साथ आप लाइट का भी इस्तेमाल करें जिससे आपका दरवाज़ा बहुत सुंदर लगेगा।
webdunia

4. फूलों से सजाएं डोर
अधिकतर हम दिवाली पर फूल और आम के पत्ते से अपना दरवाज़ा सजाते हैं जो काफी शुभ माना जाता है। अगर आप भी इस दिवाली फूलों से दरवाज़ा सजाना चाहते हैं तो आप इस तरह की डेकोरेशन का इस्तेमाल करें। आप खुद इस तरह के माला बनाएं या बाज़ार से इस पैटर्न के माला खरीदें और अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार दरवाज़ा सजाएं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, महानिशीथ काल मुहूर्त एवं चौघड़िया