Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धनतेरस पर कैसे पाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक? जानें महिलाओं के लिए खास फैशन टिप्स

धनतेरस पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट लुक अपनाने के लिए फॉलो करें ये लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dhanteras Looks

WD Feature Desk

, बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (13:40 IST)
Dhanteras Looks
Dhanteras Looks : धनतेरस का पर्व भारतीय संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन लोग सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं और नए कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं। महिलाएं खास तौर पर इस दिन के लिए तैयारियों में जुटी रहती हैं और सबसे आकर्षक और पारंपरिक दिखना चाहती हैं। तो अगर आप भी इस धनतेरस पर एक स्टाइलिश और पारंपरिक लुक पाना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन फैशन टिप्स - 
 
1. साड़ी : पारंपरिक लुक 
साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हमेशा से पारंपरिक त्योहारों में पहली पसंद रही है। धनतेरस पर आप बनारसी, कांजीवरम, या पटोला जैसी रिच और क्लासिक साड़ियों को चुन सकती हैं। ये साड़ियां न केवल पारंपरिक हैं, बल्कि इनका रंग-बिरंगा और शाही लुक त्योहार के माहौल को और खास बना देता है। धनतेरस पर आप लाल, गोल्डन, हरा, या रॉयल ब्लू जैसे गहरे और चमकीले रंग चुनें। ये रंग आपके लुक को रॉयल और फेस्टिव बनाएंगे।
 
2. अनारकली सूट : एलीगेंस और स्टाइल
अगर आप साड़ी से कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो अनारकली सूट एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का परफेक्ट मिक्स मिल जाता है। अनारकली सूट के साथ हेवी एंब्रॉयडरी और चमकीले फैब्रिक चुनें, जिससे आपका लुक और भी ग्लैमरस लगेगा। जॉर्जेट, सिल्क, या चंदेरी अनारकली सूट बेहतरीन लगते हैं। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा आपके पूरे लुक को और भी खास बनाएगा।
 
3. शरारा सेट : फैशन में नई ट्रेंड
पिछले कुछ वर्षों में, शरारा सेट महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। धनतेरस के मौके पर शरारा पहनना आपको एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक देता है। इस सेट में आप चाहे तो हल्के रंगों का चुनाव कर सकती हैं, या फिर फेस्टिव मूड को ध्यान में रखते हुए गोल्डन और रेड जैसे ब्राइट कलर्स भी चुन सकती हैं। शरारा सेट के साथ जरी, सीक्विन, या गोटा-पट्टी वर्क आपको और भी खूबसूरत दिखाएगा।
 
4. ज्वैलरी, हेयरस्टाइल और मेकअप
किसी भी फेस्टिव लुक को कंप्लीट करने के लिए सही ज्वैलरी का चुनाव बेहद जरूरी है। इस धनतेरस पर आप गोल्ड ज्वैलरी के साथ-साथ, टेम्पल ज्वैलरी या कुंदन सेट भी ट्राई कर सकती हैं। आपका हेयरस्टाइल और मेकअप भी आपके पूरे आउटफिट को निखारने का काम करता है। धनतेरस पर आप चाहें तो ट्रेडिशनल बन बना सकती हैं और उसे गजरे या फूलों से सजा सकती हैं। 
 
5. फुटवियर: कंफर्ट और स्टाइल का ध्यान रखें
धनतेरस के दिन जब आप पूरे दिन व्यस्त रहती हैं, तो कंफर्टेबल और स्टाइलिश फुटवियर बहुत जरूरी होता है। आप मोजरी, पंजाबी जूती या फिर हील्स पहन सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ये आपकी पूरी ड्रेस के साथ मैच करें और आपको चलने में भी आसानी हो। 
ALSO READ: हर साल दिवाली पर क्यों खरीदते हैं लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mangal Gochar : मंगल का होगा कर्क राशि में गोचर, 3 राशियों के जीवन में खड़ी होंगी परेशानियां