Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे करें सीसेट की तैयारी?

हमें फॉलो करें कैसे करें सीसेट की तैयारी?
ND
संघ लोक सेवा आयोग की तरह ही मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में वैकल्पिक विषय की जगह अब सीसेट (सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट) होगा। इसके अंतर्गत सामान्य मानसिक योग्यता, आधारभूत गणना, तार्किक योग्यता एवं विश्लेषणात्मक योग्यता और निर्णयन एवं समस्याओं का समाधान विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिहाजा, सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अब नए पैटर्न सीसेट को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

नए तरीके से करें तैयारी
अब अभ्यार्थियों को सीसेट के नए तरीके से प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर देना चाहिए। पहले सिविल सर्विस की प्रारम्भिक परीक्षा में एक सब्जेक्ट का पेपर होने से मुख्य परीक्षा में लाभ मिल जाता था, क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट्स मुख्य परीक्षा में भी प्रारंभिक परीक्षा में चुना गया विषय ही रखते थे। इससे उनकी पहले से तैयारी रहती थी, जिससे तैयारी में ज्यादा परेशानी नहीं होती थी। अब मुख्य परीक्षा में दोनों विषयों की स्टडी करनी पड़ेगी। इसके लिए अभ्यार्थियों को अभी से पढ़ाई में जुट जाना चाहिए।

जनरल स्टडी और अंग्रेजी पर दें ध्यान
नए पैटर्न के तहत प्रारंभिक परीक्षा में सब्जेक्ट का पेपर नहीं होने से अभ्यार्थियों की राह अब पहले से कुछ आसान हो गई है। चूंकि इसमें अब जनरल स्टडीज के अलावा रीजनिंग, इंग्लिश और मैथ्स के प्रश्न पूछे जाएंगे। पुराने पैटर्न में एक चयनित सब्जेक्ट की तैयारी भी करनी पड़ती थी तो उससे छुटकारा मिल गया है। अब अभ्यार्थियों को जनरल स्टडी एवं अंग्रेजी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में भी फायदा
नए पैटर्न का सबसे ज्यादा फायदा उन अभ्यार्थियों को मिलेगा जो सिविल सर्विसेज की तैयारी के साथ-साथ बैंक पीओ, एसएससी, बैंक क्लर्क या अन्य कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि मैथ्स, इंग्लिश और रीजनिंग को हल करने में इन कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी की काफी हेल्प मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi