Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे बनाएं बिजनेस के लिए अच्छी टीम

हमें फॉलो करें कैसे बनाएं बिजनेस के लिए अच्छी टीम
ND
प्रत्येक कंपनी चाहती है कि उसके पास श्रेष्ठ लोगों की टीम हो। क्योंकि कंपनी का उत्पाद कितना भी अच्छा हो अगर उनके पास काम करने वालों की अच्छी टीम नहीं होगी तब उत्पाद को मार्केट कैसे पेश करेंगे? कंपनियां हरदम इस कोशिश में लगी रहती हैं कि उनके विभिन्ना विभागों में बेहतरीन लोग हों जो अपना सर्वश्रेष्ठ कंपनी को दें।

कई बार इस प्रयास में कंपनियां सफल भी होती हैं और असफल भी होती हैं। कंपनी छोटी हो या बड़ी सभी को काम करने वाले और परिणाम देने वाले लोगों की जरूरत तो होती ही है। किस प्रकार से एक अच्छी टीम बनाएं जो कंपनी को विकास के पथ पर आगे ले जाए।

स्व-आंकलन करें: अगर आप बिजनेस आरंभ करने जा रहे हैं या किसी विभाग के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं और आपको अच्छी टीम बनाना है तब सबसे पहले आप स्व-आंकलन करें। अगर आपमें बेहतरीन लीडर के गुण हैं तब आप अपनी टीम को लक्ष्य की ओर ले जाने में सफल हो सकते हैं। क्योंकि कंपनी के लिए फंड की व्यवस्था करना, प्रोजेक्ट तथा मैनेजमेंट स्कील्ज को आपको स्वयं विकसित करना पड़ता है। अगर आपमें यह गुण नहीं है तब आप टीम को कुछ नया नहीं दे पाएंगे।

उत्साही लोगों को टीम में लें : अगर आपको अच्छी टीम बनाना है तब उत्साही लोगों को टीम में लें। ऐसे लोग जो लक्ष्य प्राप्त करने में उत्साह बताएं। टीम में ऐसे अनुभवी लोगों को लें जो छोटी कंपनियों में काम कर चुके हैं। ऐसे व्यक्ति नए माहौल और बड़ी कंपनी में काफी अच्छा काम करते हैं।

लोगों के बीच जाएं: अच्छे लोगों को ढूंढने के लिए आपको स्वयं निकलना पड़ता है। अपने सोशल नेटवर्क को बढ़ाएं, लोगों के बीच जाएं। सामाजिक कार्यक्रमों में स्वयं भाग लें और वहां पर अपनी पहचान बढ़ाएं। आपका नेटवर्क जितना बढ़ेगा वैसे ही अच्छे और काम करने वाले लोगों से आपकी पहचान अपने आप होती जाएगी।

इसके अलावा इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से भी आप अपने नेटवर्क को बढ़ावा दे सकते हैं। कुल मिलाकर एक अच्छी टीम बनाने के लिए सबसे पहले अच्छे लीडर का होना आवश्यक है। आपको ही टीम के सामने उदाहरण बनना होगा तभी टीम भी आपके सामने श्रेष्ठता का उदाहरण रखेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi