Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसे लाएं केमेस्ट्री में अच्छे अंक

दिमाग के साथ मेहनत भी जरूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें केमेस्ट्री
गीता गंगवानी
ND
केमेस्ट्री विषय की बात करें तो इस विषय में एक बात तय है कि बिना मेहनत कर इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त नहीं किए जा सकते। यह विषय दिमाग लगाकर की गई मेहनत की मांग रखता है। यदि आप टॉपिक को महज रट रहे हैं तो वह किसी काम का नहीं

दिमाग लगाकर समझना और फिर उसका बार-बार अभ्यास करते रहना ही इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने का मूलमंत्र है। इसी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी हैः

- केमेस्ट्री की तैयारी हमेशा लिखकर करने का अभ्यास करें। महज पढ़ने से इस विषय की तैयारी नहीं होती। याद करें और फिर समझकर सवाल को जरूर लिखकर देखें।

- एनसीईआरटी के बाहर से एक भी प्रश्न नहीं आता। इसलिए किसी और रेफ्रेंस किताब में पढ़ाई करने से पहले एनसीईआरटी को अच्छे से पढ़ लें।

- तैयारी करते समय आपको पेपर का पूरा फॉरमेट पहले अच्छे से पता होना चाहिए ताकि आपको यह बखूबी पता रहे कि आपकी कमी कहां है और आपको किस चैप्टर में कितना समय देना है।

- न्यूमेरिकल प्रश्न की तैयारी अच्छे से कर लें चूंकि 4 नंबर का न्यूमेरिकल जरूर पूछा जाता है। आमतौर पर छात्र पूरा न्यूमेरिकल सही करने के बावजूद अपने अंक खो देते हैं। इसके अंतर्गत स्केलेटन फॉर्मूला जरूर लिखें, वहीं सही स्टेप्स से ही न्यूमेरिकल सॉल्व करें। यूनिट कनवर्ट करते समय यूनिट पर विशेष ध्यान रखें और अपने उत्तर का सही यूनिट जरूर लिखें।

- इसी के साथ कनवर्जन का आधा अंक होता है इसलिए पूरा न्यूमेरिकल हल करने के बाद ध्यान रखें कि उसका सही कनवर्जन हुआ हो।

- केमेस्ट्री में चूंकि फॉर्मूले अधिक हैं इसलिए एक कागज पर सारे फॉर्मूले लिख लें और फिर कोशिश करें कि खाली समय में आप इन्हें दोहरा लें ।

- ऑरगेनिक केमेस्ट्री कुल 18 नंबर की है जिसमें 4 चैप्टर शामिल हैं । इस पूरे यूनिट को आप इकठ्ठे ही तैयार करें तो बेहतर है चूंकि हर चैप्टर एक-दूसरे से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ है। इसी के साथ लगातार इन चैप्टर का अभ्यास करना भी जरूरी है ।

- इसी के साथ कुछ ऐसे चैप्टर भी हैं जिनमें सीधे तौर पर सवाल पूछे जाते हैं। पॉलीमर, सरफेस केमेस्ट्री, केमेस्ट्री इन एव्री डे लाइफ आदि में से कुछ फिक्स सवाल हैं जो हर बार पूछे जाते हैं।

- हर प्रश्न का उत्तर देते समय उदाहरण जरूर लिखें। बेशक आपसे सवाल में पूछा नहीं जाएगा लेकिन उदाहरण लिखने के भी अंक होते हैं। इसी के साथ प्रश्न में स्ट्रक्चर, इक्वेशन, ग्राफ आदि भी जरूर बनाएं ।

- इसी के साथ हमेशा ध्यान रखें कि जो भी इक्वेशन लिखें वह हमेशा बैलेंस हो, तभी अंक पूरे मिलते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi