Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

AIIMS में सफल होने के मंत्र

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें AIIMS में सफल होने के मंत्र
FILE
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) द्वारा एमबीबीएस में प्रवेश के लिए एंट्रेस एक्जाम 1 जून को होगी।

यह देशभर में होने वाली अन्य मेडिकल एंट्रेस एक्ज़ाम से अलग है और इसकी तैयारी करने का तरीका भी कुछ अलग है

एआईआईएमएस के एक्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्‍स के लिए कुछ उपयोगी टिप्स इस तरह हैं-

- कोर्स को कम से कम तीन दोहराएं और बार-बार पूछे गए टॉ‍पिक्स पर ध्यान दें।

- महत्वपूर्ण टापिक्स पर नोट और याद करने के लिए नेमोनिक्स बनाएं और शेड्‍यूड
बनाकर तैयारी करें।

- कठिन विषयों को बार-बार दोहराएं। इन विषयों पर नोट भी बना सकते हैं।

- पुस्तक के पुराने संस्करण न पढ़ें क्योंकि नए संस्करण में हुए बदलाव एमसीक्यू में पूछे जा सकते हैं।

- किसी एक ही विषय पर सारा ध्यान न दें, बल्कि सभी विषयों को विस्तार से पढ़ें और उसे ठोस बनाएं।

- किसी भी परीक्षा में करीब 20 प्रतिशत प्रश्न ताजा रिचर्स पेपरों और जर्नलों से होते हैं, इन प्रश्नों से रैंक पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट्‍स को उनका उत्तर मालूम नहीं होता है और वे सिर्फ अनुमान लगाते हैं। बाजार में इन दिनों अलग-अलग विषयों पर पुस्तकें उपलब्ध हैं। ये पुस्तकें किसी खास विषय पर तैयारी के लिए उपयोगी हो सकती हैं। जिनसे आप उस विषय पर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi