Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एआईईईई- बिना टेंशन दें एक्जाम

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें एआईईईई- बिना टेंशन दें एक्जाम
FILE
एआईईईई की परीक्षा 7 से 26 मई तक ऑनलाइन होने जा रही है। प्रतिभागियों को बिना वक्त गवाएं बचे दिनों जितना प़ढ़ा है उन बिंदुओं पर खास ध्यान देना चाहिए। बेहतर होगा ऐसे समय में प्रतिभागी किसी बात का स्ट्रेस लेने की बजाय उत्साहपूर्ण माहौल में प़ढ़ाई करें।

इस परीक्षा में बिना बेसिक फार्मूले एवं कॉन्सेप्ट क्लियर किए पास हो पाना कठिन है। इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि जितने भी विकल्प हों उनका उत्तर आसानी से दें। एआईईईई परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान- 
-आर्गेनिग फिजिकल और इनऑर्गेनिक का रिवीजन अधिक करें।
- सीबीएसई की बेवसाइट पर दिए हुए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर प्रश्नों की प्रैक्टिस करें।
- टेंशन फ्री होकर एक्जाम दें।
- एक्जाम के दौरा किसी भी प्रश्न का उत्तर टिक करने के बाद बदल भी सकते हैं।
- स्टूडेंट्स को पेपर ई-मेल के जरिए मिलेगा।
- रफ वर्क के लिए अलग से पेपर दिया जाएगा।
- परीक्षा के एक या दो दिन पूर्व ही सेंटर का अवलोकन कर लें।
- जितना प़ढ़ा है उस पर विश्वास रखें।
- परीक्षा के दौरान योग करें, इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा।
- परीक्षा के दौरा करें हल्का और पौष्टिक भोजन।
- हल्का संगीत सुनें इससे तनाव दूर होगा।
- प़ढ़ाई के बाद थो़ड़ा मनोरंजन करते रहें।
- ग्रुप स्टडी के बदले पर्सनल स्टडी करें।
- कोई प्रॉब्लम आए तो टीचर्स व फ्रेंड्स से लें हेल्प।
- एनसीईआरटी की बुक्स की स्टडी करें।
- स्पीड और एक्यूरेसी को करें मेंटेन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi