ठंड अपने पूरे शबाब पर है और परीक्षा के दिन सिर पर। सर्दी के मौसम में सुबह जल्दी उठकर पढ़ना या रात में देर तक किताबों में सिर खपाना स्कूली बच्चों के लिए मुश्किल होता है। अलसुबह की सर्दी और रात होते-होते थकान की मार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित करती है। इस मौसम में वे पढ़ाई मैनेज करने के लिए हम यहाँ कुछ टिप्स दे रहे हैं -