Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कामदा एकादशी व्रत करने के 2 बड़े फायदे

हमें फॉलो करें कामदा एकादशी व्रत करने के 2 बड़े फायदे

अनिरुद्ध जोशी

, बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (16:50 IST)
माह में 2 एकादशियां होती हैं अर्थात आपको माह में बस 2 बार और वर्ष के 365 दिनों में मात्र 24 बार ही नियमपूर्वक एकादशी व्रत रखना है। हालांकि प्रत्येक तीसरे वर्ष अधिकमास होने से 2 एकादशियां जुड़कर ये कुल 26 होती हैं।
 
 
चैत्र माह में पापमोचिनी और कामदा एकादशी आती है। पापमोचिनी एकादशी व्रत से पाप का नाश होता है और संकटों से मुक्ति मिलती है। कामदा एकादश 4 अप्रैल 2020 को है।
 
 
दो बड़े लाभ : कामदा से पहला लाभ यह कि राक्षस आदि की योनि से छुटकारा मिलता है। दूसरा लाभ यह कि यह सर्वकार्य सिद्धि और सभी कामनाओं को पूर्ण करती है।
 
 
एकादशी व्रत के करने के 26 फायदे हैं- व्यक्ति निरोगी रहता है, राक्षस, भूत-पिशाच आदि योनि से छुटकारा मिलता है, पापों का नाश होता है, संकटों से मुक्ति मिलती है, सर्वकार्य सिद्ध होते हैं, सौभाग्य प्राप्त होता है, मोक्ष मिलता है, विवाह बाधा समाप्त होती है, धन और समृद्धि आती है, शांति मिलती है, मोह-माया और बंधनों से मुक्ति मिलती है, हर प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं, खुशियां मिलती हैं, सिद्धि प्राप्त होती है, उपद्रव शांत होते हैं, दरिद्रता दूर होती है, खोया हुआ सबकुछ फिर से प्राप्त हो जाता है, पितरों को अधोगति से मुक्ति मिलती है, भाग्य जाग्रत होता है, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, पुत्र प्राप्ति होती है, शत्रुओं का नाश होता है, सभी रोगों का नाश होता है, कीर्ति और प्रसिद्धि प्राप्त होती है, वाजपेय और अश्‍वमेध यज्ञ का फल मिलता है और हर कार्य में सफलता मिलती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

April 2020 Monthly Horoscope : अप्रैल माह कितना शुभ है आपकी राशि के लिए, पढ़ें अपना भविष्यफल