Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साल 2025 में कब-कब पड़ेगी एकादशी तिथि, जानें पूरे साल की लिस्ट

हमें फॉलो करें ekadashi

WD Feature Desk

, शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (14:44 IST)
Ekadashi List 2025: ग्यारस अर्थात ग्यारह तिथि को एकादशी और तेरस या त्रयोदशी तिथि को प्रदोष कहा जाता है। प्रत्येक शुक्ल और कृष्ण पक्ष में यह दोनों ही तिथियां दो बार आती है। हिन्दू धर्म में एकादशी को विष्णु से तो प्रदोष को शिव से जोड़ा गया है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है। आपका ईष्‍ट कोई भी आप यह दोनों ही व्रत रख सकते हैं। दोनों ही तिथियों पर व्रत रखने के दो बड़े लाभ है। पहला यह कि कोई गंभीर रोग नहीं होगा और दूसरा यह की चंद्र से संबंधित कोई दोष नहीं लगेगा। जानिए 2025 में कब कब रहेगी एकादशी तिथि और प्रदोष का व्रत।ALSO READ: साल 2025 में कब-कब पड़ेगी चतुर्थी ति‍थि, जानें पूरे साल की लिस्ट
 
26 एकादशियां: चैत्र माह में कामदा और वरूथिनी एकादशी, वैशाख माह में मोहिनी और अपरा, ज्येष्ठ माह में निर्जला और योगिनी, आषाढ़ माह में देवशयनी एवं कामिका, श्रावण माह में पुत्रदा एवं अजा, भाद्रपद में परिवर्तिनी एवं इंदिरा, आश्‍विन माह में पापांकुशा एवं रमा, कार्तिक माह में प्रबोधिनी एवं उत्पन्ना, मार्गशीर्ष में मोक्षदा एवं सफला, पौष में पुत्रदा एवं षटतिला, माघ में जया एवं विजया, फाल्गुन में आमलकी एवं पापमोचिनी, अधिकमास (तीन वर्ष में एक बार) में पद्मिनी एवं परमा एकादशी। वर्ष में 24 एकादशी जबकि प्रत्येक तीसरे वर्ष 26 एकादशी होती है। ALSO READ: साल 2025 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि और अमावस्या, जानें पूरे साल की लिस्ट
 
26 प्रदोष: हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष की महिमा अलग-अलग होती है। सोमवार का प्रदोष सोम प्रदोष, मंगलवार को आने वाला प्रदोष भौम प्रदोष और अन्य वार को आने वाला प्रदोष सभी का महत्व और लाभ अलग अलग है।
webdunia
1. जनवरी 10, 2025, शुक्रवार
पौष पुत्रदा एकादशी
वैकुण्ठ एकादशी
 
2. जनवरी 25, 2025, शनिवार
षटतिला एकादशी
 
3. फरवरी 8, 2025, शनिवार
जया एकादशी
 
4. फरवरी 24, 2025, सोमवार
विजया एकादशी
 
5. मार्च 10, 2025, सोमवार
आमलकी एकादशी
 
6. मार्च 25, 2025, मंगलवार
पापमोचिनी एकादशी
 
7. मार्च 26, 2025, बुधवार
वैष्णव पापमोचिनी एकादशी
 
8. अप्रैल 8, 2025, मंगलवार
कामदा एकादशी
 
9. अप्रैल 24, 2025, बृहस्पतिवार
वरूथिनी एकादशी
 
10. मई 8, 2025, बृहस्पतिवार
मोहिनी एकादशी
 
11. मई 23, 2025, शुक्रवार
अपरा एकादशी
 
12. जून 6, 2025, शुक्रवार
निर्जला एकादशी
 
13. जून 7, 2025, शनिवार
वैष्णव निर्जला एकादशी
 
14. जून 21, 2025, शनिवार
योगिनी एकादशी
 
15. जून 22, 2025, रविवार
गौण योगिनी एकादशी
वैष्णव योगिनी एकादशी
 
16. जुलाई 6, 2025, रविवार
देवशयनी एकादशी
 
17. जुलाई 21, 2025, सोमवार
कामिका एकादशी
 
18. अगस्त 5, 2025, मंगलवार
श्रावण पुत्रदा एकादशी
 
19. अगस्त 19, 2025, मंगलवार
अजा एकादशी
 
20. सितम्बर 3, 2025, बुधवार
परिवर्तिनी एकादशी
 
21. सितम्बर 17, 2025, बुधवार
इन्दिरा एकादशी
 
22. अक्टूबर 3, 2025, शुक्रवार
पापांकुशा एकादशी
 
23. अक्टूबर 17, 2025, शुक्रवार
रमा एकादशी
 
24. नवम्बर 2, 2025, रविवार
गौण देवुत्थान एकादशी
वैष्णव देवुत्थान एकादशी
 
25. नवम्बर 15, 2025, शनिवार
उत्पन्ना एकादशी
 
26. दिसम्बर 1, 2025, सोमवार
मोक्षदा एकादशी
गुरुवायुर एकादशी
 
27. दिसम्बर 15, 2025, सोमवार
सफला एकादशी
 
28. दिसम्बर 30, 2025, मंगलवार
पौष पुत्रदा एकादशी
 
29. दिसम्बर 31, 2025, बुधवार
गौण पौष पुत्रदा एकादशी
वैष्णव पौष पुत्रदा एकादशी
वैकुण्ठ एकादशी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगल का कर्क राशि में वक्री गोचर, जानिए किसे मिलेगा इससे लाभ