Putrada ekadashi ke upay: वर्ष 2023 में 27 अगस्त, दिन रविवार को अधिक श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी मनाई जा रही है। यह एकादशी पुत्र अथवा संतान प्राप्ति की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह एकादशी बहुत ही पवित्र मानी गई है, इसीलिए इसे पुत्रदा, पवित्रोपना तथा पवित्रा एकादशी के नाम से जाना जाता है।
इस दिन संतान की उन्नति और करियर में सफलता के लिए कुछ खास उपाय किए जाते हैं। आओ जानते हैं यहां-
1. श्रावण माह मनोकामना पाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। अत: इस महीने में शिव जी की आराधना के साथ ही भगवान विष्णु जी की आराधना करते हुए पुत्रदा एकादशी व्रत रखने का महत्व है, क्योंकि यह एकादशी पुत्र प्राप्ति का वरदान देने वाली मानी गई है।
2. संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत उत्तम माना जाता है। अत: इस दिन संतान की कामना के लिए भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप का पूजन करें।
3. संतान प्राप्ति में जिन्हें बाधाएं आ रही हैं या जिन्हें पुत्र पाने की चाहत हो तो वे पूरे मनपूर्वक पुत्रदा एकादशी का व्रत करें, आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
4. श्रावण शुक्ल एकादशी को पवित्रा एकादशी भी कहते हैं, अत: इस दिन एकादशी कथा और माहात्म्य पढ़ने और सुनने मात्र से मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर, संतान सुख भोग कर परलोक में स्वर्ग सुख का भागी बनता है।
5. संतान प्राप्ति तथा पुत्र की दीघार्यु के लिए पुत्रदा एकादशी का खास महत्व है, अत: यदि आप स्वस्थ हैं और उपवास रखने में सक्षम हैं तो निर्जला व्रत रखकर श्री विष्णु की उपासना अवश्य करें और पूरे मन से प्रार्थना करने से गुणवान पुत्र की प्राप्ति होकर वह अपनी कीर्ति संसार में फैलाता है।
6. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को प्रिय होने के कारण अपनी मनोकामना कहकर पुत्रदा एकादशी व्रत रखने से श्री विष्णु का आशीर्वाद मिलता है। और सुयोग्य संतान की प्राप्ति होकर वे हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।