Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

षटतिला एकादशी के दिन भूलकर भी न करें 10 काम और 7 काम जरूर करें

Advertiesment
हमें फॉलो करें षटतिला एकादशी के दिन भूलकर भी न करें 10 काम और 7 काम जरूर करें
षटतिला एकादशी 2022 : जितना पुण्य कन्यादान, हजारों वर्षों की तपस्या और स्वर्ण दान करने के बाद मिलता है, उससे कहीं ज्यादा फल एकमात्र षटतिला एकादशी का व्रत करने से प्राप्त होता है। तिल का उपयोग पूजा, हवन, प्रसाद, स्नान, स्‍नान, दान, भोजन और तर्पण में किया जाता है। तिल के दान का विधान होने के कारण कारण यह षटतिला एकादशी कहलाती है। आइए जानें क्या करें क्या न करें....
 
1. कांसे के बर्तन में भोजन करना
2. मांस का सेवन
3. मसूर की दाल का सेवन
4. शहद का सेवन
5. दूसरे का अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए। 
6. व्रत वाले दिन जुआ नहीं खेलना चाहिए।
7. इस व्रत में नमक, तेल और अन्न का सेवन वर्जित माना गया है।
8. एकादशी के दिन क्रोध का त्याग करना चाहिए।
9. एकादशी के दिन पान खाना, दातुन करना, दूसरे की निंदा तथा चुगली नहीं करनी चाहिए।
10.तिल को पैर में न आने दें 
webdunia
 
क्या करें 
फलाहार और भोजन में तिल का सेवन करें 
तिल से श्रीहरि की पूजा करें , 
तिल से हवन करें, 
तिल का प्रसाद चढ़ाएं, 
स्नान के पानी में तिल मिलाएं 
तिल का दान करें
 तिल का तर्पण करें
ALSO READ: षटतिला एकादशी 2022 : क्या है आज के शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और पूजा विधि, जानिए खास सामग्री एक साथ


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपने में सफेद जानवर और पक्षी देखें तो खुल जाएगी किस्मत