Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कामदा एकादशी : आज मंगलवार और एकादशी का शुभ संयोग, भगवान विष्णु के साथ बजरंगबली की भी करें पूजा

हमें फॉलो करें कामदा एकादशी : आज मंगलवार और एकादशी का शुभ संयोग, भगवान विष्णु के साथ बजरंगबली की भी करें पूजा
Hanuman jee Worship
 

इस वर्ष 12 अप्रैल को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2022) मनाई जा रही है। इसी दिन मंगलवार होने के कारण दोनों का शुभ संयोग बन रहा है। आज श्री हरि विष्‍णु के साथ-साथ बजरंगबली (Bajrangbali Worship) की पूजा करना अतिलाभदायी सिद्ध होगा। यहां पढ़ें आसान विधि...
 
बजरंगबली के पूजन की सरल विधि-Hanuman Puja 
 
- इस दिन प्रात: स्नानादि से निवृत होकर बजरंगबली का स्मरण करते हुए भगवान श्री हरि तथा हनुमान जी का पूजन करें।
 
- प्रतिदिन की तरह सभी नित्य कर्मों से निवृत्त होने के बाद एक पटिए पर लाल रंग कपड़ा बिछाकर बजरंगबली की मूर्ति या चि‍त्र रख दें। 
 
 
- मूर्ति हो तो स्नान कराएं और चित्र है तो उसे साफ करके फिर उसका पूजन करें।
 
- अब अनामिका अंगुली से हल्दी, कुमकुम लगाकर अक्षत लगाएं, तथा लाल रंग के पुष्‍प चढ़ाएं अथवा माला हो तो वो पहनाएं। 
 
- आपके पास पूजन सामग्री में यदि चंदन, अबीर, गुलाल, चमेली का तेल, इत्र, चांदी का बरक आदि हो तो वो चढ़ाएं। 
 
- अब बजरंगबली के सामने दीया जलाएं, साथ ही धूप, अगरबत्ती जलाकर रखें। 
 
- अब पूरे मन से हनुमान जी की आरती उतारें। 
 
- अब प्रसाद में गुड़-चने, नारियल, केले, लड्‍डू आदि चढ़ाएं। 
 
- कामदा एकादशी के दिन बजरंगबली का पूजन कर रहे हैं तो शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। 
 
- एकादशी की कथा को पढ़े अथवा सुनें। इसके अलावा हनुमान चालीसा, बजरंगबाण, सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें। 
 
- इस दिन एकादशी होने के कारण श्री विष्‍णु का पूजन अवश्य ही करें, तथा रात्रि जागरण करके भजन-कीर्तन करें। 
 
- अगले दिन पारण करके व्रत को पूर्ण करें। 

webdunia
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ramadan 2022 eleventh roza : 11वें रोजे से शुरू हो जाता है मगफिरत का अशरा