Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment
Candidate Name अर्जुनराम मेघवाल
State Rajasthan
Party Bhartiya Janata Party
Constituency Bikaner(SC)
Candidate Current Position MP

Arjun Ram Meghwal Profile in hindi : अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal ) को Loksabha Election 2024 में चौथी बार बीकानेर से टिकट दिया गया है। अपनी सादगी के पहचाने जाने वाले अर्जुनराम मेघवाल प्रशासनिक अधिकारी भी रह चुके हैं। मेघवाल सरकार की तरफ से कार मिलने के बावजूद साइकिल में घूमना पसंद करते हैं। वे उस वक्त सुर्खियों में आए जब शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति भवन भी साइकल से ही पहुंचे थे। मेघवाल ने राजस्थान के बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा के कथित अवैध भूमि सौदे को उजागर किया था।
 
राजनीतिक करियर : अर्जुन राम मेघवाल पहली बार भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर 2009 में बिकानेर लोक सभा क्षेत्र से सांसद चुने गए। 2014 में वे दुबारा बिकानेर क्षेत्र से बतौर भाजपा प्रत्याशी लोक सभा सदस्य चुने गए। मेघवाल एक बार पुनः बिकानेर से सांसद चुने गए और नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में काबिना मंत्री बने।
 
शैक्षणिक योग्यता : अर्जुनराम मेघवाल का जन्म 20 दिसम्बर 1953 को किशमीदेसर गांव के एक बुनकर परिवार में हुआ। मेघवाल का बचपन संघर्षमय रहा। पढ़ाई के साथ-साथ वह बचपन से अपने पिता की बुनकरी में मदद करते थे। मेघवाल ने एमए (राजनीति वि‍ज्ञान), एलएलबी, एमबीए श्री डूंगर कॉलेज, बीकानेर और फिलीपीन विश्‍वविद्यालय, फिलीपीन्‍स से शिक्षा ग्रहण की।
 
प्रशासनिक सेवा : कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद मेघवाल ने सरकारी परीक्षा के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया था। मेघवाल को भारत डाक विभाग में टेलीफोन ऑपरेटर की नौकरी भी मिल गई। इसी के बाद राजनीतिक जीवन भी शुरू हुआ जब उन्होंने टेलीफोन ट्रैफिक एसोसिएशन का चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी।

मेघवाल 1982 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिश्चन्द्र भाभा के ओएसडी के रूप में भी काम किया है। आरएएस से पदोन्नत होकर मेघवाल आईएएस बने और चूरू जिला कलेक्टर भी रहे।