Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment
Candidate Name शंकर लालवानी
State Madhya Pradesh
Party Bhartiya Janata Party
Constituency Indore
Candidate Current Position MP

Shankar Lalwani Profile in hindi : इंदौर में लोकसभा चुनाव 2024 में शंकर लालवानी को दूसरी बार टिकट दिया गया है। 2019 में जब भाजपा ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया तो भारतीय जनता पार्टी करीब 5 लाख 47 हजार वोटों के ऐतिहासिक अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की थी।
 
राजनीतिक करियर : लालवानी के पिता जमनादास लालवानी इंदौर आकर भी आरएसएस में सक्रिय थे। वे जनसंघ पार्टी में थे और सामाजिक कामों में सक्रिय रहते थे। शंकर लालवानी 1994 से 1999 तक वे इंदौर नगर निगम में पार्षद रहे। इसके बाद 1999 से 2004 तक वे 5 वर्ष तक इंदौर नगर निगम के सभापति पद पर रहे। 2013 में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बनाए गए। 
 
जन्म और शिक्षा : शंकर लालवानी का जन्म 16 अक्टूबर 1961 को इंदौर में हुआ था। उनके पिता जमनादास लालवानी अखंड भारत के विभाजन से पहले इंदौर आए थे। शंकर लालवानी ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से हायर सेकंडरी की परीक्षा पास की, फिर मुंबई से बी-टेक की पढ़ाई की फिर इंदौर आकर व्यापार और कंसल्टेंसी में लग गए।