Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment
Candidate Name प्रताप सिंह खाचरियावास
State Rajasthan
Party Congress
Constituency Civil Lines
Candidate Current Position MLA

Pratap Singh Khachariyawas profile in hindi : प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) को सिविल लाइंस से टिकट दिया गया है। वे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के भतीजे हैं। वर्तमान में सिविल लाइंस विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास विधायक हैं। लगातार कांग्रेस पार्टी प्रताप सिंह खाचरियावास पर ही विश्वास जताती है और उन्हें ही मैदान में उतारती है। वे राजस्थान सरकार में मंत्री हैं।
 
राजनीतिक सफर : उन्होंने जयपुर विश्वविद्यालय से अपनी राजनीति की शुरुआत की। प्रताप खाचरियावास ने अपना सियासी सफर भाजपा से किया और राजस्थान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन 2004 में कांग्रेस का दामन थामा। प्रताप सिंह खाचरियावास पहली बार 2008 में विधायक बने और 2018 में दूसरी बार विधायक चुने गए। 
2015 में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बने और जयपुर कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। जब 2020 में सचिन पायलट ने बगावत की थी तो शुरू में खाचरियावास भी शामिल थे। लेकिन बाद में वो वापस आ गए। ऐसे में उस समय कहा गया था कि गहलोत ने उन्हें पायलट खेमे में प्लांट किया था।   
 
जन्म और शिक्षा : प्रताप सिंह खाचरियावास का जन्म 16 मई 1969  को जोधपुर राजस्थान में हुआ था। उनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह शेखावत और माता का नाम हिम्मत कंवर है। उनका एक भाई है जिसका नाम करण सिंह शेखावत है और भाभी का नाम मीना कंवर है।