Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment
Candidate Name राज्यवर्धन सिंह राठौड़
State Rajasthan
Party BJP
Constituency Jhotwara
Candidate Current Position MP

Rajyavardhan Singh Rathore Biography in Hindi : एथेंस ओलंपिक में निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का राजनीति में भी कभी निशाना नहीं चूका।

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद 2014 में उन्होंने जयपुर ग्रामीण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। इसके बाद उन्हें केन्द्र में सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री के साथ खेल मंत्री भी बनाया गया।

2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पार्टी ने उन्हें जयपुर ग्रामीण सीट से ही उतारा और उन्होंने जीत भी हासिल की। हालांकि इस बार उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया। 
 
भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति लेने के बाद 2013 में राजनीति में शामिल हुए पूर्व ओलंपियन राठौड़ को इस बार भाजपा ने जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

राठौड़ का मानना है कि भाजपा ही वो पार्टी है जो अवसर देती है आगे बढ़ने का। हो सकता है आज किसी को अवसर मिला है, कल किसी और को अवसर मिलेगा।

ये भी भाजपा में ही संभव है कि अवसर मिल जाता है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी द्वारा दिए गए काम पर ही ध्यान केन्द्रित रखेंगे। 
 
29 जनवरी 1970 को राजस्थान के जैसलमेर में जन्मे राठौड़ को एनडीए ट्रेनिंग के दौरान इंडियन मिलिटरी अकादमी में सॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

2005 में उन्हें पद्मश्री, 2004-05 में मेजर ध्यानचंद खेल अवॉर्ड तथा 2003 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने की स्थिति में राठौड़ मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि भाजपा ने अभी तक इस पद के लिए किसी भी चेहरे को आगे नहीं किया है।