Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Candidate Name सना मलिक
State Maharashtra
Party NCP
Constituency Anushakti Nagar
Candidate Current Position NCP Party Spokesperson

 Shaikh
 
Sana Malik Shaikh Profile in hindi : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में एक महिला नेता के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। इस महिला नेता का नाम है सना मलिक, जिसे अजित पवार की पार्टी ने अणुशक्ति नगर से चुनावी मैदान में उतारा है। सना एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं, जिनके पवार परिवार के खासे नजदीकी रिश्ते रहे हैं। इस सीट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद टक्कर दे रहे हैं, जो शरद पवार की एनसीपी से उम्मीदवार हैं। 
 
राजनीतिक करियर : सना मलिक नवाब मलिक के जेल जाने के बाद से लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। महामारी के दौरान अपने काम के बाद सना मलिक सुर्खियों में आईं। नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं और वे इस समय जमानत पर बाहर हैं। 
 
नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी संबंध होने का आरोप लगा था। पिता के बाद बेटी भी अणुशक्ति नगर विधानसभा में अच्छी पैठ रखती हैं। सना को महाराष्ट्र में एक अच्छे वक्ता के तौर पर भी जाना जाता है। हाल ही में उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया था। 
 
शिक्षा : सना शेख ने मुंबई से आर्किटेक्स की पढ़ाई की। उसके बाद एलएलबी पूरा किया। सना ने राजनीति, सोशल वर्क और घर संभालने के साथ एलएलबी में 71.43% नंबर हासिल किए।