Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Candidate Name शालिनी मिश्रा
State Bihar
Party NDA
Constituency Kesaria
Candidate Current Position MLA

शालिनी मिश्रा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जेडीयू उम्मीदवार के तौर पर केसरिया से चुनाव मैदान में हैं। उनकी उम्र 52 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट है। वे मोतिहारी के पूर्व सीपीआई सांसद कमला मिश्रा मधुकर की बेटी हैं। उनके खिलाफ एक आपराधिक केस दर्ज है।

शालिनी मिश्रा को राजनीति विरासत में मिली है। 2020 से पहले वे सीपीआई में थीं। उनके पिता भी सीपीआई से तीन बार सांसद रहे। वे केसरिया से विधायक भी रहे थे।  शालिनी मिश्रा ने 2020 में राजद के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा को 9775 वोट से मात दी थी। 
 
चर्चाओं में रही हैं शालिनी मिश्रा
2024 में फ्लोर टेस्ट के दौरान जदयू का अपने कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था। उन विधायकों में शालिनी मिश्रा भी शामिल थीं। बाद में उन्होंने सफाई दी कि वे कुछ मेहमानों की अगुआई करने गई थीं। 2020 के चुनाव में उनका चुनावी पोस्टर खूब वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने नीतीश कुमार की फोटो नहीं लगाई थी, सिर्फ नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई थी। नीतीश कुमार की फोटो पोस्टर से बाहर थी, जबकि वे जदयू की उम्मीदवार थी।