Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चलो प्रदूषण को मिटाएं, इस Environment Day पर मां की ये smart tips अपनाएं

हमें फॉलो करें Plastic Recycling Tips
World Environment Day
क्या आपकी मां भी बिस्किट के डिब्बे में सुई धागा रखती हैं? ऐसा अधिकतर सभी घरों में होता है। आज के समय में हमारी मां सस्टनेबल लाइफस्टाइल की एक दम परफेक्ट रोल मॉडल हैं। क्लाइमेट चेंज पर बात करने वाले महान सेलिब्रिटी की जगह हमे अपनी मां की सलाह लेनी चाहिए। हमारी मां घर की हर चीज़ का पूरी तरह सदुपयोग करती हैं।

अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो आपकी मां सबसे ज़्यादा प्लास्टिक इस्तेमाल करती हैं। लेकिन वह उस प्लास्टिक से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होने देती क्योंकि वह एक ही प्लास्टिक को बार-बार अलग-अलग काम में लेती है। हमने बात की ऐसी ही स्मार्ट हाउसवाइफ से जो पर्यावरण को लेकर जागरूक हैं और अपने बच्चों को भी वही संस्कार दे रही हैं। चलिए जानते हैं इनके दिलचस्प आईडिया के बारे में.........

1. "मैं अक्सर पन्नियों को फाड़कर उनका पायदान बनाती हूं। अक्सर लोग कपडे का पायदान बनाते हैं पर मैं प्लास्टिक पॉली बैग का पायदान बनाती हूं। बाजार से आई हुई पन्नियों को मैं संभाल कर रखती हूं।" -नीता कुशवाह

2. "मैं नमक या कोई भी अन्य मसाले का पैकेट संभाल कर रखती हूं। जब भी मैं पापड़ बनाती हूं तो इन पैकेट में ही रखती हूं। साथ ही हमारे गमले में पीपल के पौधे उग जाते हैं। तो उस पौधे को मैं प्लास्टिक की बॉटल में लगाती हूं और बारिश के समय उन्हें खुले मैदान में लगा देती हूं।" -सीमा नायक
webdunia


3. "मैं अक्सर कोल्ड ड्रिंक या मिनरल की बॉटल को संभाल कर रखती हूं। इन बॉटल को मैं ट्रेवल के समय इस्तेमाल करती हूं। साथ ही मुझे पौधे लगाना बहुत पसंद है। मैं बड़े प्लास्टिक के कंटेनर को भी संभाल कर रखती हूं और ज़रूरत पड़ने पर उनमें पौधे लगा देती हूं।" -संगीता जाट

4. "जब भी हम डेरी से दूध लाते हैं तो मैं उन दूध की पन्नियों को फेकती नहीं हूं। मैं उन्हें धोकर और सुखाकर रख देती हूं। अगर मुझे कोई सामान पैक करना है तो मैं उन पन्नियों में पैक करती हूं। साथ ही आइस क्रीम के डिब्बे भी सामान स्टोर करने के लिए बहुत उपयोगी हैं।" -मनीषा वाधवानी

5. "मैं अक्सर होटल की सब्ज़ियों के डिब्बे रखती हूं। वो काफी ज़्यादा अच्छी क्वालिटी के होते हैं। मैं उनमें खाना पैक कर के दूसरों को देती हूं या उन्हें सफर करते समय इस्तेमाल करती हूं। इन प्लास्टिक के डिब्बों को धोकर कई बार यूज़ कर सकते हैं।" -अंजुला पटेल
ALSO READ: विश्व पर्यावरण दिवस 2023 : इस बार क्या है थीम, कैसे मनाएं यह दिन?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने उठाए ट्रेन हादसे को लेकर कई सवाल, कही सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात