Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICSI CSEET 2022 : आईसीएसआई सीएसईईटी की एक्जाम डेट जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICSI CSEET 2022 : आईसीएसआई सीएसईईटी की एक्जाम डेट जारी
ICSI CSEET May Exam 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने आईसीएसआई सीएसईईटी (ICSI CSEET) एक्जाम के लिए मई 2022 की तारीख जारी की है। इस संबंध में कहा गया है कि कंपनी 7 मई, 2022 को सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिमोट प्रॉक्टेड मोड के जरिए आयोजित करेगी। 
 
आईसीएसआई सीएसईईटी मई में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बैच समय, यूजर आईडी और पासवर्ड अलग से ई-मेल या एसएमएस द्वारा सूचित करेगा। आईसीएसआई ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके एक्जाम में हाजिर हों, जो आपके ई-मेल आईडी या एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे। 
 
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने लैपटॉप/ डेस्कटॉप में अनिवार्य सुरक्षित परीक्षा ब्राउजर पहले से डाउनलोड करके रखना होगा, जिससे वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

योग्य उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती हैं कि वे नियत समय में संस्थान की वेबसाइट पर जाकर वहां दिए गए निर्देशों के साथ अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। इस बीच, आईसीएसआई सीएसईईटी (ICSI CSEET) जुलाई 2022 सत्र की पंजीकरण प्रक्रिया 15 जून, 2022 को समाप्त होगी तथा इसकी परीक्षा 9 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी। 
 
मई 2022 एक्जाम में शामिल होने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PNB में 145 पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी मिलेगी 78000 रुपए