Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड की डेट जारी, जानें कब होगी लिखित परीक्षा

हमें फॉलो करें Jobs
Rajasthan Police Constable Admit Card 2022: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट हाल ही में जारी किया गया हैं, जिसमें राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4000 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।


योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 10 मई 2022 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस सबंध में राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के महानिरीक्षक की ओर से 2 मई को जारी नोटिस किया गया है। इन पदों के लिए 13 से 16 मई तक लिखित परीक्षा होना तय किया गया है।
 
यह घोषणा महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी की गई है। राज्य के 32 जिलों में निर्धारित 470 केंद्रों पर निर्धारित तारीखों पर दो-दो पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि उम्मीदवार परीक्षा की तारीख और सेशन आवंटित किया गया है, इसकी जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। 
 
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल, recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुरुआती तेजी के बाद बाजार से रौनक हुई गायब, सेंसेक्स व निफ्टी ने गंवाई शुरुआती बढ़त