Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prajwal sex scandal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 1 मई 2024 (17:03 IST)
  • 2500 वीडियो क्लिप और पेन ड्राइव की जांच कर रही SIT
  • कैसे 17 साल पुराना ड्राइवर अचानक केस में बना मुख्‍य किरदार?
  • क्‍यों कहा जा रहा है देश का सबसे बड़ा sex scandal?
  • वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद रेवन्ना जर्मनी भागा
Prajwal Revanna sex scandal: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का परिवार इन दिनों कथित सेक्स स्कैंडल की वजह से पूरे देश की मीडिया में चर्चा में है। इस सेक्स स्कैंडल में देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और हासन सीट से सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगे हैं। इन पर यौन शोषण, सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने सहित साजिश रचने जैसे आरोप हैं।

उन पर अपने ही घर में ना सिर्फ अनगिनत लड़कियों के साथ यौन शोषण करने, बल्कि उनका अश्लील वीडियो बना कर उन्हें डराने-धमकाने का सनसनीखेज इल्जाम लगा है। मामला पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के परिवार का है तो यह और भी हाईप्रोफाइल हो जाता है।

200 अश्‍लील क्‍लिप्‍स वायरल हुई : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। जबकि कुल 2500 से ज्‍यादा सेक्‍स क्‍लिप्‍स होने की बात सामने आ रही है। दावा किया गया है कि वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुईं रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। प्रज्‍वल अपने रसोईये की बेटी से भी आपत्‍तिजनक बातें और छेड़छाड़ करता था। जिस लिहाज से इस केस में अश्‍लील फोटो और वीडियो वायरल होने की खबर है, उस हिसाब से इसे भारत का अब तक का सबसे सबसे बड़ा sex scandal कहा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?
17 साल पुराना ड्राइवर आया सामने : बता दें कि इस पूरे सेक्‍स कांड में प्रज्वल का एक पुराना ड्राइवर कार्तिक मीडिया के सामने आया है। कार्तिक वही शख्स है, जिसने प्रज्वल के फोन से अश्लील क्लिप्स को कॉपी किया था। कार्तिक ने 17 साल तक प्रज्वल के पास ड्राइवर की नौकरी की। पिछले साल जमीन से जुड़े एक मामले में दोनों के बीच विवाद हुआ और कार्तिक ने नौकरी छोड़ दी। कार्तिक का कहना है कि प्रज्वल और उसके परिवार ने उसकी जमीन को जबरन हथिया लिया और सवाल पूछे जाने पर उसको और उसकी पत्नी को प्रताड़ित किया।
प्रज्वल के खिलाफ केस करने के लिए ड्राइवर कार्तिक ने कर्नाटक बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा से संपर्क किया। देवराजे गौड़ा हासन में रेवन्ना परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नेता थे और पेशे से वकील हैं। 2023 में गौड़ा ने HD रेवन्ना के खिलाफ BJP के टिकट पर चुनाव भी लड़ा है।

अश्लील वीडियो- फोटो पर स्टे लिया : जैसे ही प्रज्वल रेवन्ना को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने कोर्ट से उनके खिलाफ किसी भी तरह के अश्लील वीडियो या फोटो को प्रसारित करने पर स्टे ले लिया। कार्तिक के मुताबिक, देवराजे गौड़ा ने कोर्ट ऑर्डर के मद्देनजर अश्लील क्लिप की एक कॉपी देने को कहा, जिससे उसे सीधे जज को देकर स्टे वेकेट किया जा सके।

कैसे वायरल हुए अश्‍लील वीडियो : ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि इस अश्लील वीडियो की कॉपी देवराजे गौड़ा के अलावा उन्होंने किसी को नहीं दी। ये कैसे, किसी और के हाथ पहुंची और फिर इसे किसने फैलाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कार्तिक ने देवराजे गौड़ा पर इसे लीक करने का आरोप लगाया और कहा कि SIT के सामने वो बयान देंगे। करीब 200 वीडियो क्‍लिप्‍स वायरल या लीक होने की खबर है।

प्रज्वल रेवन्ना ने क्या कहा : 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना ने इन वीडियो को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के मकसद से वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार सुबह वह जर्मनी के लिए रवाना हो गए। प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना पर भी उनकी घरेलू सहायिका ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एचडी रेवन्ना होलेनरासीपुर निर्वाचन क्षेत्र से JDS विधायक हैं।

क्‍या 4-5 साल पुराने हैं वीडियो : प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना ने कहा कि मैं नहीं जानता ये कैसी साजिश रची गई है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो आसानी से डर कर भाग जाऊं। उन्होंने जो वीडियो रिलीज किए हैं, वे 4-5 साल पुराने हैं। हालांकि मामले में रेवन्ना को जांच पूरी होने तक पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है।

रेवन्ना पर क्या आरोप हैं?
  • पूरा मामला रेवन्ना के घर पर काम करने वाली हाउस हेल्प की एफआईआर से सामने आया।
  • महिला ने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
  • इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(A) (यौन शोषण), 354(D) (पीछा करना), 506 (धमकाना) और 509 (बोलकर या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
  • पीड़िता होलेनरासीपुर की रहने वाली है। उसका पति एचडी रेवन्ना की मिल्क डेयरी में मजदूरी करता है।
  • दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है।
  • शिकायत में उसने बताया है कि 2019 में रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना की शादी के दौरान काम करने के लिए उसे बुलाया गया था। तभी से वो यहां काम कर रही थी।
  • उसका आरोप है कि रेवन्ना उसे कमरे में बुलाते रहते थे। वहां छह और महिला कर्मचारी होती थीं।
  • प्रज्वल रेवन्ना के घर आने पर सभी महिलाएं डर जाती थीं।
  • घर में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों ने सावधान रहने को कहा था।
  • उसने आरोप लगाया है कि जब रेवन्ना की पत्नी नहीं होती थी, तब वो स्टोर रूम में बुलाते थे।
  • फल देने के बहाने इधर-उधर छूते थे। वो साड़ी के पिन निकाल देते थे और यौन शोषण करते थे।
क्या है BJP का स्टैंड?
प्रज्वल रेवन्ना के वायरल वीडियो को लेकर कर्नाटक में राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है। यह विवाद JDS-BJP के बीच राजनीतिक झगड़े में भी बदल गया है। कथित सेक्स टेप को लेकर उठे विवाद के बीच BJP ने उनसे दूरी बना ली है। BJP के प्रदेश प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा, "एक पार्टी के रूप में हमारा वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है। न ही हमें प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल में राज्य सरकार के घोषित SIT जांच पर कोई टिप्पणी करनी है"

कौन हैं सांसद प्रज्वल रेवन्ना : 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना गौड़ा परिवार के तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं। वह कर्नाटक के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमास्वामी के भतीजे हैं। एचडी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं। प्रज्वल रेवन्ना ने 2014 में बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली थी। उसके बाद से वह राजनीति में सक्रिय हो गए। नवंबर 2019 में जब प्रज्वल रेवन्ना 29 साल के थे उन्हें जेडीएस का राज्य महासचिव नियुक्त किया गया था।
Written and Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झुलसा रही है गर्मी, बंगाल में तापमान 47 पार, जानिए भारत के 10 सबसे गर्म स्थान